
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र की देवेन्द्र फड़नवीस मंत्रीमंडल की बैठक में राज्यभर की जनता को आवास बनाने के लिए 5 ब्रास रेती निशुल्क दिए जाने का निर्णय लिया है। अब राज्य के प्रत्येक रेत खदान मे आवास बनाने के लिए 10% आरक्षण किया जायेगा। कैबिनेट ने सरकारी भूमि को एनआईटी के अधिन करने और नागपुर मे राज्य आपदा प्रबंधन संगठन की स्थापना करने के लिए अपनी सहमति भी दे दी है। मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी की महायुति सरकार की आज कैबिनेट बैठक हुई, इस बैठक मे कई जन उपयोगी निर्णय लिए गए। राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले जी ने इस बैठक मे लिए गए निर्णयों के बारे मे बताते हुए कहा कि कैबिनेट मे राज्य की रेत एवं बालू उत्पादन नीति-2025 को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी है। बावनकुले जी ने कहा कि अब राज्य भर मे आवास के लिए 5 ब्रास रेत निशुल्क प्रदान किया जायेगा। इसके लिए प्रत्येक रेत खदान से 10% रेत आवास के लिए सुरक्षित किया जायेगा।