
भाग्यनगर तेलंगाना गिरवी और ज्वेलर्स ऐसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न



कार्यकारिणी सदस्यों में भेरूसिंह सैणचा मौलाली, गौतमचंद सैन कापरा, हापुराम गहलोत विनायकनगर, भेराराम परिहार नेरडमेड, ओमप्रकाश काग किसरा, गोपाराम मुलेवा कुशाईगुडा़, कानाराम मुलेवा मल्लापुर, भियाराम कुमावत नागोल, नेमीचंद जैन नाचाराम, रतनलाल सीरवी बोड़ उप्पल, नवरत्न मलिकार्जुन नगर, प्रवीण सिंह राजपुरोहित उप्पल डिपो, देवाराम सीरवी मेड़पल्ली, प्रकाश चौधरी फिरजादीगुडा, अशोक शर्मा अन्नोजीगुडा़, हरिकिशन शर्मा घटकेसर, ताराराम बर्फा चेरलापल्ली, ओमप्रकाश वैष्णव उप्पल, प्रकाश शर्मा चिल्कानगर, अशोक प्रजापत धमाईगुड़ा, गेनाराम काग हब्सीगुड़ा कों चुना गया। वर्तमान कार्यकारिणी अध्यक्ष कालुराम काग व सचिव बाबुलाल मुलेवा और सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों कों शुभकामनाएं के बाद नयी कार्यकारिणी सदस्यों को विधिवत रूप से कार्यभार सौपा गया। पदभार ग्रहण करने के बाद अध्यक्ष मदन लाल रावल और सचिव तुलसाराम सिंदडा़ ने सभी व्यापारियों कों भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम सब मिलकर ऐसोसिएशन कों एकजुट रखकर किसी भी समस्या का समाधान करेंगे। कार्यक्रम के अंत में चुनाव अधिकारी चन्द्रप्रकाश गेहलोत और नारायणलाल परिहार ने शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने में सहयोग करने पर सभी व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर चुनाव समापन की घोषणा की।