A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

भाग्यनगर तेलंगाना गिरवी और ज्वेलर्स ऐसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न

भाग्यनगर तेलंगाना गिरवी और ज्वेलर्स ऐसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न

भाग्यनगर तेलंगाना गिरवी और ज्वेलर्स ऐसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न

Oplus_16908288
Oplus_16908288
Oplus_16908288
           मल्लापूर स्थित श्री आईं माता मंदिर में भाग्यनगर तेलंगाना गिरवी और ज्वेलर्स ऐसोसिएशन के चुनाव सम्पन्न हुए। मिडिया प्रभारी किशन सिंह राठौड़ द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में वर्तमान अध्यक्ष कालुराम काग व सचिव बाबुलाल मुलेवा ने संयुक्त रूप से कहा की भाग्यनगर तेलंगाना गिरवी और ज्वेलर्स ऐसोसिएशन वर्तमान कार्यकाल पूरा होने पर चुनाव अधिकारी चन्द्रप्रकाश गेहलोत और नारायणलाल परिहार के सानिध्य में नयी कार्यकारिणी के लिए सभी सदस्यों की सर्व सहमति से अध्यक्ष श्री मदनलाल रावल नेरेडमेट ,उपाध्यक्ष मोहनलाल हांबड कीसरा,उपाध्यक्ष महावीर जैन विनायक नगर ,उपाध्यक्ष तेजाराम काग रामंतापुर, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा घटकेसर,सचिव  तुलसाराम सिंदड़ा चीलकानगर,सहसचिव हरीश शर्मा ऊपल,कोषाध्यक्ष  ओमप्रकाश पंवार नाचारम ,मीडिया प्रभारी  सुरेश सैणचा नाचारम कों चुना गया। सलाहकार सदस्य के रूप में कालूराम काग उपल डिपो, डायाराम लछेटा उपल , नेमाराम हॉम्बड् नाचारम, बाबुलाल मुलेवा मौलाली, राकेश शर्मा उप्पल कों चुना गया।
कार्यकारिणी सदस्यों में भेरूसिंह सैणचा मौलाली, गौतमचंद सैन कापरा, हापुराम गहलोत विनायकनगर, भेराराम परिहार नेरडमेड, ओमप्रकाश काग किसरा, गोपाराम मुलेवा कुशाईगुडा़, कानाराम मुलेवा मल्लापुर, भियाराम कुमावत नागोल, नेमीचंद जैन नाचाराम, रतनलाल सीरवी बोड़ उप्पल, नवरत्न मलिकार्जुन नगर, प्रवीण सिंह राजपुरोहित उप्पल डिपो, देवाराम सीरवी मेड़पल्ली, प्रकाश चौधरी फिरजादीगुडा, अशोक शर्मा अन्नोजीगुडा़, हरिकिशन शर्मा घटकेसर, ताराराम बर्फा चेरलापल्ली, ओमप्रकाश वैष्णव उप्पल, प्रकाश शर्मा चिल्कानगर, अशोक प्रजापत धमाईगुड़ा, गेनाराम काग हब्सीगुड़ा कों चुना गया। वर्तमान कार्यकारिणी अध्यक्ष कालुराम काग व सचिव बाबुलाल मुलेवा और सभी सदस्यों ने नवनिर्वाचित कार्यकारिणी सदस्यों कों शुभकामनाएं के बाद नयी कार्यकारिणी सदस्यों को विधिवत रूप से कार्यभार सौपा गया। पदभार ग्रहण करने के  बाद अध्यक्ष मदन लाल रावल और सचिव तुलसाराम सिंदडा़ ने सभी व्यापारियों कों भरोसा दिलाते हुए कहा कि हम सब मिलकर ऐसोसिएशन कों एकजुट रखकर किसी भी समस्या का समाधान करेंगे‌। कार्यक्रम के अंत में चुनाव अधिकारी चन्द्रप्रकाश गेहलोत और नारायणलाल परिहार ने  शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने में सहयोग करने पर सभी व्यापारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर चुनाव समापन की घोषणा की।
              

Back to top button
error: Content is protected !!