
वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: रविवार 06 अप्रैल 2025 चैत्र नवरात्र के अवसर पर देशभर में श्रीराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। नागपुर शहर मे भी श्रीरामनवमी पर राम जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गय।मंदिरों मे सुबह से ही भक्तगण अपने आराध्य प्रभू श्रीराम के दर्शन पूजन के लिए पहुंचने लगे थे। इस अवसर पर पूरा शहर भगवा ध्वज तथा जयश्रीराम की धवनि से गुंज रहा था। कल श्रीरामनवमी के शुभ अवसर पर श्री पोद्दारेशवर राम मंदिर से भव्य शोभयात्रा भी निकाली गई थी। शोभायात्रा के दौरान जगह जगह विभिन्न संस्थाओं संगठनों के द्वारा भव्य स्वागत सत्कार किया गया। भक्तगणों ने शोभायात्रा मे पुष्प वर्षा प्रभू श्रीराम जी का दर्शन कर वंदना की। शोभायात्रा के दौरान मार्ग में जगह जगह संस्थाओं संगठनों द्वारा भकतों के लिए लस्सी ठंडा पेयजल चिवड़ा आदि का वितरण किया गया । महाप्रसाद का भी वितरण किया गया। नागपुर शहर मे शोभायात्रा का यह 59 वर्ष रहा। शोभायात्रा की शुरुआत प्रभू श्रीराम माता जानकी लक्ष्मण जी हनुमान जी की प्रतिमा की पूजा आराधना के साथ हुई। इससे पूर्व पोद्दारेशवर राम मंदिर में सुबह चार बजे भगवान का उत्थापन मंगल आरती तथा दोपहर बारह बजे अभिषेक षोडशोपचार पूजन किया गया। शंखनाद भेरीनाद के साथ प्रभू श्रीराम जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। श्रीराम जन्मोत्सव के शोभायात्रा के दौरान हंसापुरी क्षेत्र में मुस्लिम समाज की ओर से पुष्प वर्षा करते हुए भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर लोगों ने एक दूसरे को बधाई शुभकामनाऐ भी दी। इस अवसर पर शहर में कौमी एकता भाईचारे अद्भुत नजारा देखनो को मिला। शाम 4:30 बजे भगवान के श्री विग्रहों को रामेश्वरम रथ पर विराजमान किया गया। इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस जी के करकमलों द्वारा प्रभू श्रीराम जी का पूजन किया गया । इस अवसर पर केंद्रित मंत्री नितिन गडकरी जी राजस्व मंत्री चंद्रशेखर जी महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल महोदय बनवारी लाल जी विधायक प्रवीण दटके जी कृपाल तुमाने जी आशीष देशमुख जी डा नितिन राउत जी आदि उपस्थित रहे। प्रभू श्रीराम का पूजन उपरांत अतिथियों के द्वारा रथ को खींचकर शोभायात्रा की शुरुआत की गई। पोद्दारेशवर राम मंदिर से निकली इस शोभायात्रा के दौरान जयश्रीराम के जयघोष आसपास का वातावरण गुंजायमान हो उठा। शोभायात्रा शांतिपूर्ण वातावरण में निकाली गई । इस दौरान पुलिस और प्रशासन भी पूरी तरह से सजग रहे। शोभायात्रा शहर के विभिन्न चौक चौराहों से गुजरते हुए वापस पोद्दारेशवर में संपन्न हुई।