A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

आने को हैं पीएम: एसपीजी ने मंच, पंडाल और हेलीपेड देखा, अफसरों संग की बैठक

आने को हैं पीएम: एसपीजी ने मंच, पंडाल और हेलीपेड देखा, अफसरों संग की बैठक

आने को हैं पीएम: एसपीजी ने मंच, पंडाल और हेलीपेड देखा, अफसरों संग की बैठक

 

 

 

 

वाराणसी,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित 11 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे के मद्देनजर एसपीजी के अफसर मंगलवार की शाम को वाराणसी पहुंच गए. उन्होंने बाबतपुर एयरपोर्ट पर अफसरों के साथ बैठक की, मेंहदीगंज में पीएम के सभास्थल का निरीक्षण किया. पीएम के मंच, वीवीआईपी गैलरी, पीएम के आगमन -प्रस्थान, आमजन के प्रवेश और निकास, पार्किंग, सुरक्षा आदि बिंदुओं पर स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस अफसरों के साथ विचार-विमर्श किया.

एसपीजी के आईजी ने बाबतपुर एयरपोर्ट पर बैठक की. 11 अप्रैल को पीएम के आगमन-प्रस्थान के समय विमानों के आवागमन के संबंध में दिशा-निर्देश दिया. मुख्य भवन, रन-वे, लाउंज, टर्मिनल बिल्डिंग, परिसर, एयरपोर्ट मार्ग पर सुरक्षा के बाबत तैयारियों को जाना. इसके बाद टीम मेंहदीगंज पहुंची. मंच के अलावा इंट्री प्वाइंट व मंच से लेकर हाईवे तक के रास्ते पर सुरक्षा के संबंध में स्थानीय अधिकारियों संग चर्चा कीमेंहदीगंज स्थित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनसभा स्थल पर मंच और पंडाल आकार लेने लगा है. इसके साथ ही जनसभा स्थल पर एसीपी राजातालाब के नेतृत्व में फोर्स तैनात कर दी गई है. वहीं, सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर मेंहदीगंज, नागेपुर, रखौना और आसपास के गांवों में रहने वालों का पुलिस सत्यापन कर रही है. ताकि, कोई अवांछनीय तत्व गांवों में न आ पाए और न ठहर पाए. प्रधानमंत्री 11 अप्रैल को एक दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी आएंगे.मेंहदीगंज में वह जनसभा को संबोधित कर 3884 करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे. प्रधानमंत्री के आगमन के मद्देनजर मेंहदीगंज और आसपास के गांवों में सतर्कता बढ़ा दी गई है. जनसभा स्थल पर मंच व पंडाल बनाने, विद्युत आपूर्ति के लिए खंभे लगाने, हेलीपैड निर्माण कार्य, साफ-सफाई और वाहन पार्किंग की व्यवस्था का काम युद्धस्तर पर किया जा रहा है.

Back to top button
error: Content is protected !!