
➡लखनऊ- अवैध प्लाटिंग पर गरजा LDA का बुलडोजर, दुबग्गा व ठाकुरगंज में अवैध प्लाटिंग ध्वस्त, कटौली में विकसित की जा रही थी अवैध कॉलोनी, ठाकुरगंज में मौरा में अवैध प्लाटिंग हुई ध्वस्त, ज़ोन 7 में अवैध निर्माण की भरमार।
➡लखनऊ- फर्जीवाड़ा कर 10 साल में LDA के 100 करोड़ के प्लॉट बेचे, कमजोर निगरानी तंत्र से बढ़ा गिरोह और बाबुओं का गठजोड़, STF की जांच में खुलासा, एक भी प्लॉट की रजिस्ट्री निरस्त नहीं, प्राधिकरण के प्लॉट बेचने वाला गिरोह दस साल तक सक्रिय रहा, बीते दिनों गिरोह के खुलासे में छह लोग गिरफ्तार हुए थे।
➡लखनऊ- एनसीएलएटी में सुनवाई से पहले छापे से अंसल को झटका, एनसीएलटी के अपीलीय ट्रिब्यूनल में 18 अप्रैल को सुनवाई, आयकर के छापे से बिल्डर कंपनी की मुश्किलें बढ़ेंगी, सुशांत गोल्फ सिटी स्थित रियल एस्टेट कंपनी पर पड़ा था छापा।
➡लखनऊ- फर्जी आदेश पर बंदी को रिहा करने का मामले, वाराणसी के पूर्व जेल अधीक्षक समेत तीन लोग निलंबित, पूर्व अधीक्षक उमेश सिंह, जेलर राजेश पर कार्रवाई , डिप्टी जेलर मीना कनौजिया पर भी निलंबन की कार्रवाई, मंत्री दारा सिंह चौहान के निर्देश पर निलंबित किया गया।
➡लखनऊ- BJP की विकास यात्रा पर आधारित प्रदर्शनी , आज प्रदेश मुख्यालय में प्रदर्शनी का उद्घाटन होगा, भूपेंद्र चौधरी और धर्मपाल सिंह करेंगे उद्घाटन, आज सुबह 10.45 बजे भाजपा मुख्यालय में उद्घाटन।
➡लखनऊ- शाम 6 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजन, आज आओ गले मिलें सद्भाव मिलन कार्यक्रम, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव कार्यक्रम में रहेंगे मौजूद, हिंदू,मुस्लिम, सिख और ईसाई धर्मगुरु बुलाए गए।
➡प्रयागराज – स्कूल सेंट जोसेफ कॉलेज से जुड़ी बड़ी खबर, बीएसए प्रयागराज ने कॉलेज को जारी किया नोटिस, 141 वर्ष पुराने कॉलेज की मान्यता न होने पर नोटिस, बीएसए ने 31 सवालों पर प्रधानाचार्य से मांगा जवाब, बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी की जारी नोटिस से हड़कंप, बिना मान्यता, बिना निर्धारित योग्यता वाले शिक्षक पढ़ा रहे- BSA, सेंट जोसेफ कॉलेज ज्ञान दीप विद्या सोसाइटी के द्वारा संचालित ।
➡बुलंदशहर- खुर्जा देहात व अरनिया पुलिस की गौकशों से मुठभेड़, मुखबिर की सूचना पर घेराबंदी करने पर हुई मुठभेड़ , जवाबी फायरिंग में आरोपी अकरम और आरिफ घायल, अरनिया पुलिस ने तीसरे बदमाश वसीम को भी पकड़ा, घायल गौकशों को अस्पताल में कराया गया भर्ती, कब्जे से तीन तमंचा, कारतूस, दो बाइक, कार, गोवंश बरामद, खुर्जा देहात के लखावटी व अरनिया क्षेत्र के महमदपुर में मुठभेड़ ।
➡हमीरपुर- थप्पड़बाज इंस्पेक्टर संतोष कुमार का वीडियो वायरल, थाना चिकासी इंस्पेक्टर ने ग्रामीण महिला को मारे थप्पड़, पारिवारिक विवाद को सुलझाने के दौरान आया गुस्सा, गुस्से में आकर महिला को सरेआम मारा थप्पड़, थाना चिकासी इंस्पेक्टर मामला सुलझाने जिगनी गांव गए थे।
➡संभल – सीएमओ कार्यालय के चालक पर रेप के आरोप का मामला, तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया, चालक सहित चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, युवती ने लगाया नौकरी लगवाने के नाम पर रेप का आरोप, सीएमओ कार्यालय में चालक है रेप का मुख्य आरोपी, बहजोई कोतवाली में दर्ज किया गया केस।
➡प्रयागराज- आधी रात महिला को घर से उठाकर ले गई पुलिस, थाने में बंद कर महिला की पिटाई का आरोप, पीड़िता के सास-ससुर ने पुलिस कमिश्नर से लगाई गुहार, पुलिस कमिश्नर से गुहार के बाद डीसीपी ने लिया संज्ञान, डीसीपी के संज्ञान लेने के बाद विवाहिता को छोड़ा गया, कोरांव थाने क्षेत्र का है पूरा मामला।
➡सोनभद्र- तबादला एक्सप्रेस पटरी पर, दर्जनो इंस्पेक्टर का तबादला, इंस्पेक्टर रामजी यादव का हुआ जौनपुर तबादला, करमा इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह का हुआ जौनपुर तबादला, इंस्पेक्टर संजय राय का हुआ जौनपुर तबादला, चोपन क्राइम इंस्पेक्टर इरफान अली का जौनपुर तबादला, इंस्पेक्टर रामकुमार सिंह का हुआ जौनपुर तबादला, पिपरी इंस्पेक्टर विश्वनाथ प्रताप सिंह का हुआ जौनपुर तबादला, इंस्पेक्टर देवेंद्र प्रताप सिंह का हुआ आजमगढ़ तबादला, इंस्पेक्टर राकेश सिंह का हुआ भदोही तबादला, विंढमगंज इंस्पेक्टर प्रमोद यादव का हुआ चंदौली तबादला, इंस्पेक्टर अजय यादव का हुआ भदोही तबादला।
➡मेरठ – कस्तूरबा स्कूल से छात्राओं के “किडनैप” का मामला, बीएसए, जिला समन्वयक के खिलाफ एक्शन नहीं, डीएम ने दोनों अफसरों से मांगा था स्पष्टीकरण, छात्राओं की बरामदगी के बाद मामला दबाया गया, बीएसए आशा चौधरी ने देरी से दी थी जानकारी, जिला समन्वयक नेमपाल सिंह की कमियां मिली थी, अफसरों के शिथिल पर्यवेक्षण के चलते हुई थी घटना, महिला आयोग को मिली खामियां भी दबायी गयी थी, छात्राओं को लात मारने वाली शिक्षिका पर एक्शन नहीं, भूनी गांव के कस्तूरबा स्कूल से गायब हुई थी छात्राएं।
➡रायबरेली- सांसद राहुल गांधी पर अभद्र टिप्पणी का मामला, पुलिस ने युवक अभिषेक कुमार त्रिवेदी पर दर्ज किया केस, कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज तिवारी की तहरीर पर केस दर्ज, सोशल मीडिया पर सांसद पर की थी अपमानजनक टिप्पणी, पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी, शहर कोतवाली पुलिस ने तहरीर पर दर्ज किया मुकदमा।
➡औरैया- देर रात गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत, एक युवक को लगी आधा दर्जन गोलियां, अपराधी पंकज यादव और पूतन यादव ने चलाई गोलियां, गोलियां चलाने के बाद पंकज यादव मौके से फरार, 1 महीने पूर्व हुआ था हमला, कार्रवाई न होने से हौसले बुलंद, घायल युवक गंभीर हालत में कानपुर में भर्ती, दिबियापुर थाना क्षेत्र के ककुरिया का मामला।
➡एटा- तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी, महिला की दर्दनाक मौत, बच्चों सहित 9 लोग घायल, पुलिस ने घायलों को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती, पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम हाउस भेजा, कार सवार सभी लोग जालौन से जा रहे थे कुरुक्षेत्र, चालक को नींद की झपकी आने से कार अनियंत्रित हुई, थाना कोतवाली देहात के FCI गोदाम के पास की घटना।
➡सीतापुर- सड़क हादसे में गंभीर घायल के साथ अमानवीय व्यवहार, खाकी और स्वास्थ्य कर्मचारियों की संवेदनहीनता ने झकझोरा, सड़क हादसे में घायल को जिला अस्पताल लाया गया था, बगैर स्टेचर पकड़े खींचने में जमीन पर औंधे मुंह गिरा घायल, अस्पताल के अंदर पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया , रेउसा थाना क्षेत्र के देवरिया गांव अपने घर जा रहा था मृतक, अमानवीयता की यह तस्वीर भारत समाचार के कैमरे में कैद हुई।
➡हरदोई – अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार युवक की मौत, पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए मोर्चरी हरदोई भेजा, मौके पर मिट्टी भरे डम्पर से हादसा होने की हुई चर्चा, शाहाबाद में हाइवे पर हरियाली बाजार के पास हुआ हादसा।
➡देहरादून- सीएम पुष्कर सिंह धामी का आज का कार्यक्रम, सुबह 11.10 बजे तिरंगा झण्डा भूमि-पूजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कार्यक्रम में मौजूद होंगे, 11.20 बजे सैनिक सम्मान समारोह’ में शामिल होंगे।
➡रूड़की- कूड़े के देर में लगी भयंकर आग, देर रात्रि आग लगने से अफरा तफरी का माहौल, फायर ब्रिगेड की टीम में घंटो बाद पाया आग पर काबू, कोतवाली गंग नहर के सालियर इलाके का मामला।
➡वॉशिंगटन- डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को दिया तगड़ा झटका, अमेरिका ने ड्रैगन पर लगाया 104% टैरिफ, चीन पर नया बढ़ा हुआ टैरिफ आज 9 अप्रैल से लागू, अमेरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से एक्शन, अतिरिक्त 50% टैरिफ चीन पर लगाने की दी थी चेतावनी, चीन का वादा- अमेरिका के इस ब्लैकमेल का मुकाबला करेंगे, अमेरिका ने चीन समेत 180 देशों पर रेसिप्रोकल टैरिफ लगाया है।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.