
ङीङवाणा-कुचामन जिले के परबतसर में हरियाली अमावस्या अवसर गुरुवार को स्नेह मिलन एवं गोठ का आयोजन जांगिड़ छात्रावास निर्माण स्थल पर बालाजी मंदिर,परबतसर में किया गया । यह कार्यक्रम छात्रावास निर्माण समिति के अध्यक्ष श्री लादूरामजी सिदड़ जंजीला व महावीर प्रसाद जी सीदड जिलाध्यक्ष डीडवाना- कुचामन वाले की अध्यक्षता में नव निर्मित जांगिड़ छात्रावास के निर्माण के बारे में विस्तृत चर्चा की ओर सभी समाज बंधुओं से सहयोग देने पर जोर दिया गया। समाज के गणमान्य लोगों ने अपने अपने उद्बोधन समाज हित में अपने विचार व्यक्त किये।
नवनिर्मित जांगिड़ छात्रावास पर सामुहिक वृक्षारोपण किया गया। कार्यक्रम में समस्त समाज बंधुओ मातृशक्ति युवा शक्ति ने भाग लिया। इस अवसर पर समाज के मंदिर अध्यक्ष मदनलाल जी बूढल, छात्रावास अध्यक्ष कैलाश जी किंजा, तहसील अध्यक्ष नन्दलाल जी रोल्या, पूर्व मंदिर अध्यक्ष उगमराज जी बोदलिया, मकराना मंदिर अध्यक्ष रामेश्वर लाल जी कंवलेचा , महिला जिलाध्यक्ष ममता जी जांगिड़, श्याम सुंदर जी निशान, मोतीलाल जी आसलिया, ओमप्रकाश जी दुगेशर, युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष द्वारका प्रसाद पाखरोट , नेमीचन्द जी रोल्या व अन्य गणमान्य महानुभाव मौजूद रहे।