
डीडवाना कुचामन जिले में जिला कलक्टर डॉ. महेंद्र खड़गावत के निर्देश पर छोटी खाटू के ग्राम शेरानी आबाद में खसरा संख्या 818 रकबा 1.62 हैक्टेयर पायतन की भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया गया।
तहसीलदार नृसिंह चारण ने बताया कि बुधवार को को ग्राम शेरानी आबाद के ख.स. 818 रकबा 1.62 है. पायतन की भूमि पर लम्बे समय से लोगो ने बाड़े बनाकर, कचरा डालकर कब्जा किया हुआ था। जिसकी शिकायत प्राप्त होने पर जिला कलक्टर के निर्देशन में तहसीलदार एवं खण्ड विकास अधिकारी डीडवाना श्रवण राम के नेतृत्व में ग्राम पंचायत शेरानी आबाद द्वारा उपलब्ध संसाधनों से पटवारी हल्का शेरानी आबाद व ग्राम विकास अधिकारी शेरानी आबाद द्वारा मौके से अतिक्रमण व कचरे को हटाया गया।
उन्होंने बताया कि अतिक्रमण व कचरे से ग्रामवासी लम्बे समय से परेशान थे। इस दौरान खुनखुना थानाधिकारी का विशेष सहयोग रहा। अतिक्रमण हटाने में श्री रामनिवास भू.अ.नि. खाटू खुर्द, मनीष शर्मा पटवारी शेरानी आबाद, मोहनराम ग्राम विकास अधिकारी व शेर मो. सरपंच ग्राम पंचायत शेरानी आबाद उपस्थित रहे। ग्राम वासियों ने प्रशासन का आभार व धन्यवाद प्रकट किया।