A2Z सभी खबर सभी जिले कीFinanceInsuranceTechnologyअन्य खबरेकृषिछत्तीसगढ़टेक्नोलॉजीधमतारीमनोरंजनलाइफस्टाइल

धमतरी – नगरी – ग्राम गोरेगाँव के तालाब में नरकंकाल मिलने से ग्राम और क्षेत्र में फैली सनसनी

धमतरी नगरी ग्राम गोरेगाँव के तालाब में नरकँकाल मिलने से ग्राम और क्षेत्र में फैली सनसनी

ग्रामीण लोग उच्च स्तरीय जांच करने की मांग लेकर पहुंचे पुलिस थाना नगरी
गांव के लोगों का कहना है कि एक युवती लापता हुई है 9 माह अभी तक जानकारी नहीं मिली है
नगरी से वन्दे भारत न्यूज की रिपोर्ट
नगरी। नगरी क्षेत्र की बहुत बड़ी घटना नगरी मुख्यालय 4 किलोमीटर अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरेगांव के तालाब में 24 मार्च को नरकंकाल मिलने से क्षेत्र में गांव में उसके बाद गांव में सनसनी फैल गई है। वही नरकंकाल को देखने से ऐसा प्रतीत होता है कि उसकी हत्या की गई है, नरकंकाल दो लकड़ी के खूंटे रखा गया और उसके उपर दो नग सीमेंट का फेंसिंग पोल को रखा गया है, इसके कारण शव पानी के अंदर ही रहा, अब पानी कम होने के बाद नरकंकाल पर नजर पड़ी तब मामले का खुलासा हुआ है, वही कि हत्यारे ने बड़ी चालाकी से हत्या करने के बाद लाश को छुपाने के लिए ऐसा अंजाम दिया गया है, गांव वाले का कहना है कि नरकंकाल को देखने से स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है। यह घटना को एक व्यक्ति ने नहीं एक से अधिक व्यक्ति ने घटना को अंजाम दिया है।

साथ वही गांव के लोगों ने ग्राम व्यवस्था समिति एवं गांव के लोगों की ओर से बैठक आहुति कर निर्णय लिया गया कि गांव में इस तरह की घटना निंदनीय विषय है गांव में आज अलग माहौल बना हुआ है जिसके कारण आस पास के गांव के लोगों भयभीत रहते हैं जिसको बैठक में निर्णय लिया और सभी ने पुलिस विभाग नगरी पर उच्च स्तर जांच कर कार्यवाही की मांग और अपराधी को पकड़ने की बात कही जिससे ग्राम सभा अध्यक्ष लेख राम गंगबेर ग्राम पटेल अध्यक्ष संतराम युवराज सरपंच कन्हैया लाल नाग उपसरपंच जीवन यादव मायाराम कन्हैया यादव संतोष साहू सुमन चूमन निषाद नारद राम साहू एवं समस्त ग्रामीण जन उपस्थित थे।

नए मोड़ पर खड़ा हुआ है मामला
गोरेगांव गांव में 9 माह पहले एक लड़की लापता हुई थी उसके घर वाले गांव पुलिस थाना नगरी में लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, वही घर वालों का कहना है, कि 9 माह में अभी तक पुलिस विभाग नगरी द्वारा किसी तरह की लापता लड़की की जानकारी नहीं उपलब्ध कराई है।

थाना प्रभारी नगरी ताम्रकार ने बताया लड़की लड़का और कब की घटना कितना उम्र है सभी जानकारी के लिए नरकंकाल को पीएम रिपोर्ट के लिए मेडिकल कालेज भेजा दिया गया है साथ ही पुलिस प्रशासन फॉरेंसिक टीम जुटी हुईं हैं और साथ ही पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अधिक जानकारी मिलेगा कहां गया।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!