A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्रसबसे हाल की खबरें

कलमना- राजनांदगांव- तीसरी रेल लाइन, 50 ट्रेन रद्द

वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर-: प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार हावड़ा मुंबई रेलमार्ग पर कलमना- राजनांदगांव के मध्य तीसरी रेल लाइन का कार्य तेजी के साथ पूरा किया जा रहा है। हावड़ा मुंबई रेलमार्ग पर गोंदिया रेलवे-स्टेशन इस मार्ग पर महत्वपूर्ण व्यस्त रेल लाइन है। गोंदिया स्टेशन पर इलेक्ट्रॉनिक इंटरलाकिंग का काम किये जाने के कारण नागपुर रेल मंडल से होकर चलने वाली लगभग 50 ट्रेनों को अलग अलग समय पर रद्द किया गया है। इनमे कुछ ट्रेनों के मार्गे परिवर्तन किया गया है। कुछ ट्रेनों के ठहराव मे भी परिवर्तन किया गया है। गोंदिया कटंगी गोंदिया मेमू ट्रेन 12 दिनो के लिए 25 अप्रैल से 06 मई तक रद्द किया गया है। रायपुर इतवारी गोंदिया पैसेंजर ट्रेन को 04 मई को रद्द, और रायपुर इतवारी ट्रेन 05 मई तक रद्द की गई है। गोंदिया इतवारी गोंदिया पैसेंजर ट्रेन को 05 मई तक रद्द किया गया है। गोंदिया झारसुगुड़ा मेमू ट्रेन 02 मई से 06 मई तक तथा झारसुगुड़ा गोंदिया मेमू ट्रेन 03 से 07 मई तक रद्द की गई है। हावड़ा ओखा एक्सप्रेस ट्रेन 06 मई को, एलटीटी पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 04 मई को , अहमदाबाद पुरी एक्सप्रेस ट्रेन 02 मई को, हावड़ा सीएसएमटी मेल एक्सप्रेस ट्रेन 2 से 4 मई तक और सीएसएमटी हावड़ा मेल एक्सप्रेस ट्रेन 4 से 6 मई तक रद्द की गई है। बरौनी गोंदिया ट्रेन 2 से 6 मई तक तथा गोंदिया बरौनी ट्रेन 3 से 7 मई तक रद्द किया गया है। गोंदिया रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस 5 से 7 मई तक रद्द की गई है। बिलासपुर नागपुर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन 4 मई को, नागपुर बिलासपुर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन को 5 मई को रद्द किया गया है। भगत की कोठी बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन 3 मई, बिलासपुर भगत की कोठी एक्सप्रेस ट्रेन 5 मई को रद्द कर दिया गया है। शालीमार मुंबई एलटीटी एक्सप्रेस 3 मई को, कन्याकुमारी बनारस तमिल एक्सप्रेस ट्रेन 24 अप्रैल और 01 मई को तथा बनारस कन्याकुमारी तमिल एक्सप्रेस ट्रेन 27 अप्रैल और 4 मई को रद्द की गई है। गया चैन्नई सेंट्रल 4 मई को और चैन्नई गया सेंट्रल एक्सप्रेस ट्रेन 6 मई को रद्द की गई। इसी प्रकार गोंदिया स्टेशन से होकर चलने वाली कई ट्रेनों के मार्ग और ठहराव मे भी बदलाव किया गया है। यह जानकारी दपूम• रेलवे के मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री दिलीप सिंह जी ने एक प्रेस विज्ञप्ति के द्वारा दी है।

Back to top button
error: Content is protected !!