
रिरुआ में बेखौफ बालूचोर कर रहे अवैध खनन
*पुलिस प्रशासन मेहरवान, नहीं हो रही कोई कार्रवाई
*
सरीला। क्षेत्र के रिरुवा बुज़ुर्ग गांव मे पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से बालू का अवैध खनन होता है। रात के अंधेरे में ट्रैक्टर ट्रालियों व लोडरों से बालू चोरी कर बेची जा रही है। जिससे सरकार को राजस्व का नुकसान हो रहा है। थाना पुलिस की मेहरवानी से रात होते ही बालू चोर सक्रिय हो जाते हैं।
जलालपुर थाना क्षेत्र के रिरुवा गांव से होकर निकली बेतवा नदी के तट पर बालू का अकूत भंडार है। जिसपर बालू चोरों की नजर रहती है। बताया जाता है कि स्थानीय पुलिस की मदद से बालू चोर बेखौफ होकर अवैध खनन व परिवहन करते हैं। अवैध खनन का यह खेल रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक चलता है। लोडर व ट्रैक्टर ट्रालियों से यह बालू ढोई जाती है। बालू चोरी की खबरे कई बार प्रकाशित हुई। जिसपर प्रशासन ने टीम बनाकर जांच कराई। जांच में अवैध खनन पाया गया। जिसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई न होने से बालू चोरों के हौसले बुलंद हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जलालपुर थाना मे इंट्री कराकर अवैध खनन का यह काला कारोबार किया जाता है। जिससे लाखों रुपये के राजस्व की क्षति हो रही है।