
धनबाद:
वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर रविवार शाम एंटी क्राइम अभियान चलाया गया। सिटी एसपी ऋत्विक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस केंद्र से पुलिस बल का काफिला शहर के विभिन्न इलाकों के भ्रमण पर निकला।
गश्त के दौरान 50 की संख्या में बाइक पेट्रोलिंग, पीसीआर वैन, विभिन्न थाना की टीम के साथ ट्रैफिक डीएसपी अरविन्द कुमार सिंह, साइबर डीएसपी संजीव कुमार, ट्रैफिक इंस्पेक्टर लव कुमार सहित कई थाना प्रभारी भी मौजूद थे।
विधि व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से टीम ने रणधीर वर्मा चौक, स्टेशन रोड, बैंक मोड़, धनसार, नया बाजार, वासेपुर, आजाद नगर, भूली, विनोद बिहारी चौक, मेमको मोड़, गोल बिल्डिंग, सरायढेला, स्टील गेट, हीरापुर का भ्रमण किया। अभियान का उद्देश्य विधि व्यवस्था संधारण व असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखना था। यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा।