A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

केडीएच में शुरू होगी 9 अगस्त से  41वीं चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता,रैम्बो क्लब केडीएच ने की समिति गठित।।

केडीएच में शुरू होगी 9 अगस्त से  41वीं चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता,रैम्बो क्लब केडीएच ने की समिति गठित।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

खलारी। एन के एरिया स्थित रैम्बो क्लब केडीएच के तत्वावधान में आगामी 9 अगस्त से 41वीं चैलेंजर फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जाएगा। रविवार को क्लब अध्यक्ष प्रकाश महतो की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रतियोगिता के सफल आयोजन को लेकर व्यापक चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से 9 अगस्त से केडीएच फुटबॉल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता की शुरुआत करने का सर्वसम्मिति से निर्णय लिया गया। प्रतियोगिता के सफल संचालन को लेकर समिति का भी गठन किया गया। जिसमे अध्यक्ष प्रकाश महतो, उपाध्यक्ष श्यामसुंदर साव, सचिव राजकुमार मुंडा, उपसचिव अशोक भुइंया, कोषाध्यक्ष इंद्रदेव ठाकुर एवं उपकोषाध्यक्ष गोविंद कुमार बनाए गए। संरक्षक के रूप में महेंद्र गंझू, संतोष गंझू और अमरजीत चौहान एवं क्लब के संस्थापक सदस्य राजू सिंह को विशेष दायित्व सौंपा गया है। इसके अलावा कार्यकारिणी सदस्यो में लालेश्वर गंझू, सुरेंद्र गंझू, मनोज गोप, तिलक कारवां, संजीत सिंह, राजा सिंह, आशिक अंसारी, धनंजय सिंह, सुनील केवट, रोहन बेदिया, अंकित कुमार पासवान, प्रकाशा शर्मा, राजीव, अजय चौहान, अमन शर्मा, अजय प्रजापति, अजय गंझू, प्रदीप गंझू, राज बहादुर, रजत उरांव, सुधांशु ठाकुर, हरि मुंडा, टिंकु, सन्नी उरांव, रवि बेदिया, संतोष गंझू, प्रकाश दास, पवन सिंह, रवि भुइंया, चुन्नू भगत, पप्पू सिंह, करण कुमार, रवि नाहक, आर्यन सिंह, लालू, रवि गोलू, अमन भुइंया, सरफराज, अंकित सिंह और रंजीत कुमार सहित कई अन्य का नाम शामिल है। इस बैठक में आयोजन को भव्य और ऐतिहासिक बनाने का संकल्प भी लिया गया। प्रतियोगिता को लेकर खिलाड़ियों और फुटबॉल प्रेमियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। इस बैठक में सैकड़ो की संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे ।

Back to top button
error: Content is protected !!