A2Z सभी खबर सभी जिले कीअजमेरअलवरअलीगढ़आगराइन्दौरउज्जैनउत्तर प्रदेशकरौलीकानपुरकोटाग्वालियरछत्तीसगढ़जबलपुरजयपुरजैसलमेरजोधपुर झांसीदौसाधोलपुरनई दिल्लीप्रताप गढ़प्रयागराजफिरोजाबादबदायूँबरेलीबीकानेरबुलंदशहरभिंडभोपालमथुरामुंबईमुरादाबादमुरैनामेरठमैनपुरीराजस्थानराम मंदिर अयोध्यारायबरेलीलखनऊलखीमपुर खीरीसीतापुरहनुमानगढ़हरदोईहरिद्वारहापुर

आगरा में मा० जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू भदौरिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में सिंचाई बन्धु की बैठक संपन्न हुई।

पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

*मा 0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा 0 मंजू भदौरिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु की बैठक हुई सम्पन्न।**नहरों पर चल रहे कार्यों का विभागीय मानकों एवं गुणवत्तापूर्वक कराया जाना करें सुनिश्चित- मा 0 जिला पंचायत अध्यक्ष*

वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्य-योजना के अन्तर्गत कितने कार्य पूर्ण तथा कितने कार्य शेष की सूचना तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य-योजना उपलब्ध कराये जाने के दिए निर्देश।

विद्युत/यांत्रिक दोष से बन्द नलकूपों को ठीक कराने तथा 303 नलकूप किन-किन ब्लॉकों पर लगे हैं, की सूची उपलब्ध कराये जाने के दिए निर्देश।

आगरा.08.04.2025/आज मा0 जिला पंचायत अध्यक्ष डा0 मंजू भदौरिया जी की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागर में सिंचाई बन्धु की बैठक आयोजित हुई।

बैठक में सिंचाई विभाग, विद्युत विभाग, नलकूप विभाग, लघु सिंचाई विभाग, वन विभाग, निचली मांट शाखा खण्ड गंगा नहर, मथुरा सिंचाई खण्ड, हाथरस एवं जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहे तथा कृषि विभाग के किसी भी अधिकारी के उपस्थित न होने पर मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में जनपद आगरा में चल रही महत्वाकां

क्षी परियोजना पर विस्तार से विचार विमर्श किया गया। बैठक में सिंचाई विभाग के सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि जनपद आगरा में खरीफ फसली हेतु नहरो में जल उपलब्ध कराया जा रहा है। जल्द ही सभी नहरों की खरीफ फसली की टेलफीड करा दी जायेगी। सहायक अभियन्ता प्रथम द्वारा अवगत कराया गया कि आदर्श नहर परियोजना के अन्तर्गत आगरा राजवाह पर निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है। सिकन्दरा राजवाह को आदर्श नहर बनाने की परियोजना स्वीकृत हो गयी है। धनावंटन होने पर कार्य प्रारम्भ करा दिया जायेगा। आगरा राजवाह से निकलने वाली कचौरा माइनर, सकतपुर माइनर एवं गढ़सानी माइनर के क्रास रेगुलेटर जो क्षतिग्रस्त थे, को पुर्नस्थापित करा दिया गया है। मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि नहरों पर चल रहे कार्यों का विभागीय मानकों एवं गुणवत्तापूर्वक कराया जाना सुनिश्चित् करें। साथ ही सहायक अभियन्ता को निर्देशित किया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 की कार्य-योजना के अन्तर्गत कितने कार्य पूर्ण हो गये है तथा कितने कार्य शेष रह गये है की सूचना उपलब्ध करायें तथा वित्तीय वर्ष 2025-26 की कार्य-योजना भी उपलब्ध कराना सुनिश्चित् करें।

बैठक में सिंचाई खण्ड, हाथरस/निचली मांट शाखा खण्ड गंगा नहर, मथुरा से उपस्थित सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि खरीफ फसली हेतु नहरो में पानी संचालित हो गया है। जल्द ही किसानों को पानी उपलब्ध कराकर नहरो की टेलफीड करा दी जायेगी साथ ही नलकूप विभाग से उपस्थित सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि इस वर्ष 04 नलकूपो के लक्ष्य के सापेक्ष 04 नलकूपों का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। नलकूपों पर विद्युत कनेक्शन हेतु विद्युत विभाग से पत्राचार किया जा रहा है। वर्तमान में जनपद आगरा में 303 नलकूपों से सिंचाई सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। 06 नलकूप विद्युत/यांत्रिक दोष के कारण बन्द है, जिस पर मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि विद्युत/यांत्रिक दोष से बन्द नलकूपों को जल्द सही कराया जायें तथा 303 नलकूप किन-किन ब्लॉको पर लगे है, की सूची उपलब्ध करायी जायें।

बैठक में वन विभाग से उपस्थित अधिकारी द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 हेतु 5142160 पौधोरोपण हेतु लक्ष्य प्राप्त हो गया है, जिसमें से वन विभाग द्वारा जनपद आगरा में 996 हैक्टेयर भूमि पर 1490100 लाख पौधारोपण किया जाना है। 3652060 पौधे अन्य विभाग द्वारा रोपित किये जायेगें। विभागीय लक्ष्य के अनुसार साथ ही 300000 पौधे लगेगें तथा बाकी के बीज रोपित किये जायेगें। पौधो को संरक्षित रखने हेतु तार फेंसिग तथा चैन फैसिंग की जायेगी। मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि कहां-कहां कितने कितने पौधे लगने है तथा उनको संरक्षित रखने हेतु क्या-क्या कदम उठाये गये हैं की सूची 08 दिन के अन्दर उपलब्ध कराया जाना सुनिश्चित् करें।

बैठक में ताज बैराज निर्माण खण्ड, आगरा से उपस्थित अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि ताज बैराज को बनाने हेतु एन०एम०सी०जी० द्वारा अन्तिम अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त करने हेतु विभाग द्वारा लगातार आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। एन०एम०सी०जी० की अनापत्ति प्राप्त होने पर कार्य हेतु आवश्यक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया कि विभाग द्वारा आगामी गर्मी के मौसम को देखते हुए 100 केवीए के अधिक क्षमता वाले सभी ट्रांसफोर्मरों का प्रोटेक्शन वर्क किया जा रहा है, जिससे गर्मी मे पड़ने वाले अतिरिक्त भार से ट्रांसफोर्मर खराब न हों। जनपद आगरा में वर्तमान में 100 केवीए से अधिक के 1576 तथा 100 केवीए से कम 24150 ट्रांसफोर्मर है। अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि फीडर सेपरेशन का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। विजनिश प्लान 2024-25 के कार्य पूर्ण किये जा चुके है। 2025-26 की कार्य योजना भी उपलब्ध करा दी गयी है। ब्लॉक फतेहाबाद के ग्राम कोलाराकलां के अन्तर्गत ग्रामीणों ने अवगत कराया है कि सौभाग्य योजना के अन्तर्गत विद्युत पोल लगा दिय गये थे, परन्तु उन पर विद्युत तार नहीं लगे थे। अब उन विद्युत पोलो को भी उखडवा दिया गया है। मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया उक्त प्रकरण की जांच कर 02 दिवस के अन्दर आख्या उपलब्ध कराना सुनिश्चित् करें। ग्रामीण क्षेत्रो में 18 घण्टे विद्युत आपूर्ति की जाये तथा स्कूलो के समय के अनुसार सुबह 08.00 बजे से दोपहर 02.00 बजे तक किसी भी परिस्थिति में विद्युत कटौती न की जायें। जिससे स्कूली बच्चो को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़ें।

बैठक में लघु सिंचाई विभाग के अधिकारी द्वारा अवगत कराया कि वित्तीय वर्ष 2024-25 का लक्ष्य 40 गहरी मध्यम बोरिंग एवं 27 गहरी बोरिंग का कार्य पूर्ण हो चुका है। वित्तीय वर्ष 2025-26 के अन्तर्गत लक्ष्य 50 गहरी मध्यम बोरिंग एवं 40 गहरी बोरिंग करने हेतु परियोजना उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी गयी है साथ ही जल-निगम से उपस्थित सहायक अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि एटा जिले से गंगाजल लाने का कार्य लगभग 50 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। एटा जिले से आने वाली 1967 किमी० वडी पाईप लाईन में से 839 किमी० की पाईप लाईन डाली जा चुकी है। 407 ओवरहैडो टेंको में से 361 पर कार्य प्रगति पर है। जिनको पूर्ण होने में 06 माह का समय लगना प्रस्तावित है। 300 किलोलीटर से ऊपर के टैंक आर०सी०सी० तथा 300 किलोलीटर से कम के टेकों को कास्ट आयरन से निर्मित किये जायेगें। ग्रामीण क्षेत्रों में 7568 किमी0 की पाईप लाईन डालने के सापेक्ष 4178 किमी० पाईप लाईन डाली जा चुकी है। 17 सी०डब्लयू०आर० का कार्य 50 प्रतिशत पूर्ण हो गया है। शासन द्वारा डारा कम्पनी को सर्वे करने हेतु नामित किया है। जो पुरानी स्कीमों के तहत् रह गये कार्यों का सर्वे कर उन कार्य को पूर्ण करेगी तथा 10 वर्ष तक सम्पूर्ण कार्य का रख-रखाव करेगी, जिस पर मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा कार्यों को विभागीय मानको के अनुसार समय से पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि बैठक में मांगी जाने वाली सूचना को 08 दिवस के अन्दर उपलब्ध कराया जाये तथा साथ ही विभागों में संचालित योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रत्येक बैठक में उपलब्ध कराई जाये तथा संचालित योजनाओं के कार्य को मानको के अनुरूप गुणवत्तापूर्वक कराये जायें। मा० अध्यक्ष महोदया द्वारा निर्देशित किया गया कि बार-बार कहने पर भी विभागीय अपेक्षित अधिकारियों द्वारा बैठक में प्रतिभाग नहीं किया जा रहा है। सभी विभागीय अधिकारियो को निर्देश दिये गये कि बैठक मे अपेक्षित अधिकारियो द्वारा ही प्रतिभाग किया जाये। अंत में सभी अधिकारियों का धन्यवाद देते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा श्रीमती मंजू भदौरिया मा० जिला पंचायत अध्यक्ष महोदया द्वारा की गयी।

पत्रकार प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

Back to top button
error: Content is protected !!