[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

महापौर द्वारा निगम के अधिकारीयों को साथ मौका स्थल का किया निरीक्षण

पुराने नाले को खोलने और और नई कालोनी बनाने पर एफ,आई,आर, कराने के दिया निर्देश

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

कटनी

नागरिकों की शिकायतों के निराकरण हेतु तत्पर महापौर श्रीमती प्रीति संजीव सूरी को विगत दिवस उपनगरीय क्षेत्र माधव नगर स्थित एमईएस कालोनी के पीछे से गुजरने वाले बस्ती में मुख्य दो नालों को पाटकर अवैध कालोनी का निर्माण करने तथा नाला डायवर्ट करने के दौरान बस्ती में पानी भराव होने की प्राप्त शिकायत को संज्ञान में लेते हुए निगम के अधिकारियों के साथ रविवार को  मौका स्थल का निरीक्षण किया।

इस दौरान मेयर इन काउंसिल सदस्य डॉ रमेश सोनी, सुभाष साहू सहित क्षेत्रीय वार्ड पार्षद सर्व श्री श्याम पंजवानी, ईश्वर बहरानी, पूर्व पार्षद राजू माखीजा एवं स्थानीय बस्ती के रहवासियों की उपस्थिति रही। निरीक्षण के दौरान स्थानीय रहवासियों द्वारा महापौर श्रीमती सूरी को विगत एक सप्ताह से स्थल पर अवैध कालोनी काटकर दो पुराने  नाले को पाटकर किसी व्यक्ति द्वारा सेवन इलेवन एवं समदडिया कालोनी  की ओर से आकर बस्ती से गुजरने वाले नाले को पाटकर नाला डायवर्ट करने के कारण बरसात के दौरान पूरी बस्ती में पानी भराव की समस्या उत्पन्न होने की जानकारी दी। जिस पर महापौर ने निगम के अधिकारियों के साथ नाले की पूर्व के स्थल एवं पाटने के उपरांत कराए गए नवीन निर्माण कार्य सहित कराए जा रहे अन्य निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। जानकारी चाहे जाने पर क्षेत्रीय उपयंत्रियों द्वारा बिना अनुमति अवैध निर्माण कार्य चलने की जानकारी दिए जाने पर क्षेत्र में  पानी भराव की समस्या को देखते हुए महापौर श्रीमती सूरी ने निर्माण कार्य रुकवाने के निर्देश दिए।

पुराने नाले को खोलने और अवैध कालोनी बनाने पर FIR दर्ज कराने हेतु दूरभाष पर कमिश्नर को निर्देशित किया। जिस पर मौके पर मौजूद अतिक्रमण अमले द्वारा निर्माण कार्य में प्रयुक्त सामग्री जब्त की जाकर मौके पर काम रुकवाया गया।
नोटिस ओर एफआईआर की करे कार्यवाही महापौर श्रीमती सूरी को स्थल पर उक्त अवैध निर्माण कार्य होने से बरसात के दौरान बस्ती में पानी भराव की समस्या उत्पन्न होने की स्थानीय पार्षदों एवं नागरिकों द्वारा जानकारी दिए जाने पर नागरिकों की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए महापौर श्रीमती सूरी ने क्षेत्रीय उपयंत्री को शिकायत की जांच कर नाले का बहाव पूर्वानुसार करने तथा दोषियों को नोटिस देते हुए एफआईआर की कार्यवाही प्रस्तावित करने के निर्देश दिए।

समदडिया कालोनी के नागरिकों को मिलेगी जलभराव की समस्या से मुक्ति महापौर श्रीमती सूरी ने भ्रमण के दौरान समदडिया कालोनी के पीछे बस्ती पहुंचकर वर्तमान में बस्ती की जलनिकासी की व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान महापौर श्रीमती सूरी ने स्थानीय नागरिकों से संवाद कर जल निकासी एवं पानी भराव की समस्या की जानकारी लेते हुए उपस्थित अधिकारियों को वर्षा पूर्व समदडिया कालोनी से दुगाडी नाला तक की सफाई का कार्य कराने तथाआवश्यकतानुसार पक्के नाले के निर्माण हेतु सर्वे एवं प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। वहीं समदडिया कालोनी में नाले के बाह्य विकास कार्य के संबंध में मांग किया जाने पर महापौर श्रीमती सूरी ने कालोनी के ठेकेदार द्वारा कॉलोनीवासियों को उपलब्ध कराई गई सुविधाओं की जांच कर संबंधित ठेकेदार के माध्यम से नालियों के बाह्य विकास का कार्य करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए। इस दौरान रिंकू बलानी, सुशांत आहूजा, मनीष भागचंदानी, अभिषेक कुमार जेठवानी, मातृ शक्ति बेबी बाई राम खिलावन, गीता यादव, संगीता बर्मन, सहित नगर निगम के उपयंत्री अनिल जायसवाल, अश्वनी पांडे, शैलेन्द्र प्यासी एवं अतिक्रमण दस्ते के कर्मचारियों की मौजूदगी रही।

कटनी ब्यूरो चीफ सुरेन्द्र कुमार शर्मा

की खास रिपोर्ट नित नई खबर एवं विज्ञापन हेतु संपर्क करे संपर्क सूत्र 8103306266

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!