
बैरिया। नगर पंचायत अध्यक्ष शान्ति देवी के बैरिया आवास पर लजीज व्यंजनों के साथ ही सुरों की जब महफिल जमी तो भोजपुरिया लोगों की रात रंगीन हो उठी। फिर क्या था तालियों की गड़गड़ाहट से देर रात तक शांति आवास गूंजता रहा। मौका था ।अवसर था बैरिया नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन के पुत्र शौर्य व भतीजी आराध्या के मुंडन संस्कार के उपलक्ष्य में आयोजित प्रीत भोज व सांस्कृतिक संध्या का।कार्यक्रम में अरविंद अकेला कल्लू, बुलेट राजा अंकित पाठक व शक्ति सोना जैसे भोजपुरी के नामचीज कलाकारों ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम में देर रात तक कलाकारों की एक से बढकर एक प्रस्तुति पर दर्शक झूमते रहे। खासकर अरविंद अकेला व बुलेट राजा की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीत लिया।
राजनेताओं का लगा जमघट
बैरिया चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार वर्मा मंटन के पुत्र शौर्य व भतीजी आराध्या के मुंडन संस्कार के अवसर पर जिले भर से राजनेता उनके बैरिया स्थित आवास पर पहुँच बच्चे को अपना आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर पूर्व सांसद रविन्द्र कुशवाहा पूर्व मंत्री नारद राय बैरिया विधानसभा जयप्रकाश अंचल मुक्तेश्वर सिंह जयप्रकाश साहू अरुण यादव सहित हजारों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।