
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। रामनगरी अयोध्या।। अयोध्या में विद्युत विभाग पर बड़ा भ्रष्टाचार का आरोप। सीएम योगी तक पहुंची घोटाले की फाइल – दो बड़े अफसरों पर शिकंजा कसने की तैयारी। मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौरसिया और जेई नरेश जायसवाल पर गंभीर आरोप। विधायक रामचंद्र यादव ने सीएम को भेजा पत्र – टीएसी जांच की मांग। जेई नरेश जायसवाल – 30 साल से पद पर जमे रहने का कमाल।
आरोप – करोड़ों के वित्तीय गबन का गुप्त खेल चल रहा था सालों से। सिविल लाइन, लालबाग, नाका और राम की पैड़ी तक फैला नेटवर्क। नौकरी की आड़ में जेई नरेश जायसवाल करता है प्रॉपर्टी डीलिंग का काला कारोबार।
मुख्य अभियंता बना साझेदार – घोटाले की चाबी एक ही तिजोरी में। निराला नगर में आलीशान आशियाना – सवाल उठे अकूत संपत्ति पर। बेटे की सोलर एजेंसी पर खरीदारी का दबाव – उपभोक्ताओं को दी जाती धमकी।
मंदिर निर्माण के नाम पर करोड़ों की बंदरबांट – केबल और खंभों का काला खेल। चौड़ीकरण के दौरान निकले खंभों पर रंगाई-पुताई का ठेकेदारों ने किया जमकर खेल।