[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

तालाब की जमीन पर बने मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। तालाब की जमीन पर बने मकान पर चला प्रशासन का बुलडोजर।।

💫 हाईकोर्ट के आदेश पर प्रशासन की कार्यवाही।

हर्रैया (बस्ती)। हर्रैया तहसील क्षेत्र के कप्तानगंज अंतर्गत माझा गांव में बुधवार को तालाब की जमीन पर बने एक मकान को प्रशासन ने जेसीबी की मदद से ढहा दिया। कार्रवाई के दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी रही।

     गांव के निवासी कमलेश कुमार द्वारा तालाब की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण की शिकायत करते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल की गई थी। कोर्ट से आदेश जारी होने के बाद तहसील प्रशासन हरकत में आया और अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू की।

     बुधवार को तहसील प्रशासन की टीम, पुलिस बल के साथ गांव पहुंची और तालाब की भूमि पर बने मकान को गिरा दिया। कार्रवाई के दौरान मौके पर तमाम ग्रामीण एकत्र हो गए। प्रशासनिक अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाते हुए स्पष्ट किया कि सार्वजनिक उपयोग की जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

     तहसील प्रशासन के अनुसार, तालाब की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। राजस्व अभिलेखों की जांच में यह स्पष्ट हो गया कि संबंधित जमीन तालाब के रूप में दर्ज है। बेदखली का आदेश जारी होने के बाद बुधवार को मकान को हटाने की कार्रवाई की गई। अधिकारियों का कहना है कि सार्वजनिक भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की यह प्रक्रिया आगे भी जारी रहेगी।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!