
।। महिला फरियादी को जमीन पर बैठाकर लेखपाल ने सुनी फरियाद ।।
अजीत मिश्रा (खोजी)
संत कबीर नगर :- एक ओर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ फरियादियों की फरियाद ससम्मान ढंग से कुर्सी पर बैठाकर सुनते हैं तथा अधिकारियों को भी यही निर्देशित करते हैं कि किसी भी फरियादी की शिकायत सुनने से पहले उसे बैठने की व्यवस्था दी जाए।
लेकिन मेंहदावल तहसील परिसर में सोमवार को इसका बिल्कुल उल्टा नज़ारा देखने को मिला। बेला कला निवासी एक महिला फरियादी, जो पट्टे की जमीन पर कब्जे को लेकर शिकायत करने आई थी, जिसको हल्का लेखपाल ने कुर्सी न देकर नीचे बैठाकर उसकी फरियाद सुनी।
खास बात यह रही कि फरियादी महिला की शिकायत सुनने वाली लेखपाल भी महिला ही थी। सवाल यह उठता है कि अगर वही फरियादी आर्थिक रूप से सक्षम या किसी रसूखदार परिवार से होती, तो क्या उसके साथ भी यही व्यवहार होता?
यह मामला उस समय का है जब जिलाधिकारी आलोक कुमार स्वयं मेंहदावल तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर फरियादियों की समस्याएं सुन रहे थे। वहीं तहसील परिसर में ही महिला सम्मान के साथ खिलवाड़ की यह घटना चर्चाओं का विषय बनी रही।