
रिपोर्टर विनोद कुमार
बीते दिनों बिजली को लेकर ग्रामीण हुए परेशान जब पावर हाउस पहुंचे सिधौली तो वहां के कार्यकर्ता पंकज कुमारवह वीआईप जेई साहब भी रहे महजूद उनकी लापरवाही से ग्रामीण पावर हाउसक चक्कल लगा रहे हैं बिजली को लेकर भारी समस्या जय साइन बाबा पंकज लाइनमैन कभी मोबाइल फोन रहा ऑफ आज रात्रि का निबंध 10:00बज का हाल है
ठिठूरा गांव के उपभोक्ताओं ने सोमवार को देर शाम लाइट कटने की
जानकारी लाइनमैन व,अवर,अभियन्ता को दिया फिर भी समाधान न हुआ तो देर रात उपखण्ड कार्यालय सिधौली पहुचें वहां अवर अभियन्ता ग्रामीण व लाइनमैन को फोन किया गया परंतु किसी का फोन नहीं उठा तो एसडीओ सिधौली को फोन कर समस्या के विषय में अवगत कराया जिसके बाद विद्युत अपूर्ति चालू हूई लाइनमैन की कार्यशैली से
नाराज होकर उपभोक्ताओं ने जिला धिकारी सीतापुर अवर,अभियन्ता सीतापुर मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश के पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराई गयीं हैं जिसमें उपभोक्ताओं ने लिखा है
कि हम सभी ग्राम वासियों की मांग है कि हमारे गांव की लाइन,कमलापुर देहात फीडर के,नाम से चलती है जहां पर कार्यरत लाइनमैन पंकज पुत्र रामनरेश विद्युत खंड सिधौली सीतापुर काफी समय से एक ही जगह पर कार्यरत होने के कारण और कुछ विद्युत खंड सिधौली के जिम्मेदार अधिकारियों का सह पाते हैं जिससे सुचारू रूप से कार्य करना नहीं चाहते इसीलिए आए दिन हम लोगों के कमलापुर देहात फीडर पर रेवरी गांव से हमारे गांव ठिठुरा की विद्युत लाइन बाधित हो जाती है जिससे बच्चों की शिक्षा बाधित होती है व गली मोहल्लों में अंधियारा छाया होने के कारण हम सभी ग्राम वासियों को बहुत बड़ी परेशानी उठानी पड़ती है विद्युत लाइन खराब होने पर लाइनमैन को फोन किया जाता है तो वह फोन कॉल रिसीव करना उचित नहीं समझते हैं इसलिए हम लोगों को विद्युत उपखंड सिधौली रात में जाना पड़ता है और तब भी कोई उसके ऊपर कार्यवाही नहीं होती है हम सभी ग्राम वासियों की मांग है कि उस लाइनमैन को हमारे फीडर कमलापुर देहात से हटाया जाए और किसी कार्य करने वाले लाइनमैन को तैनात किया जाए हमारे ग्राम ठिठुरा में जर्जर लाइन बदलवाकर बड़ा ट्रांसफार्मर रखवाकर क्षमता बढ़ाई जाए जिससे हम सभी ग्राम वासियों को विद्युत आपूर्ति मिल सके