
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। नगर पंचायत गनेशपुर- बस्ती।। नगर पंचायत गनेशपुर में पीएम आवास शहरी फर्जीवाड़े में लिप्त जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्यवाही न होना जिले में बना चर्चा का विषय। लेखपाल राम सिंह और डूडा बस्ती के जेई विकास चौधरी की प्रधानमंत्री (शहरी ) आवास फर्जीवाड़ा मे रही मुख्य भूमिका। मामले को जानकर कुंभकर्णी नींद में मस्त हैं परियोजना अधिकारी सुनीता सिंह और एडीएम प्रतिपाल सिंह। नगर पंचायत गणेशपुर में ही नहीं पूरे जनपद में पीएम आवास शहरी चढ़ गई है भ्रष्टाचार की भेंट , जिम्मेदारों ने पीएम आवास के नाम पर काटी है जमकर मलाई।
सूत्रों की माने तो अपात्रों को पीएम (शहरी ) आवास देने में लिया गया है प्रति आवास 20 से 30 हजार रुपए। अपूर्ण आवास को जिओ टैग कर कागजों में पूर्ण कर लेखपाल राम सिंह और जेई विकास चौधरी ने किया अपनी जेब गर्म।ऐसे भ्रष्टाचारियों पर जिम्मेदारों का है पूरा संरक्षण , सरकार के जीरो टारलेंस नीति को भी जिम्मेदार अधिकारियों ने मिलकर लगाया पलीता।
बस्ती जिले के नगर पंचायत गनेशपुर में पीएम आवास शहरी के फर्जीवाड़ा और अपूर्ण आवास को कागज में पूर्ण दिखा कर लूटे गये सरकारी धन से जुड़ा मामला ।