
अजीत मिश्रा (खोजी)
हरैया – बस्ती।। क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिह के नेतृत्व मे हरैया पुलिस ने किया सेक्स रैकट का भंडाफोड़। मुखबिर की सूचना पर सीओ हरैया के साथ इंस्पेक्टर हरैया ने तत्काल मारा छापा। हरैया पुलिस ने छापेमारी मे तीन युवकों व दो महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति मे कमरे से किया बरामद। सीओ हरैया संजय सिह ने प्रेसवार्ता कर सेक्स रैकट का किया खुलासा।
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल यादव,मुकेश शर्मा, मिथुन गौतम को किया बरामद। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल,1170 रुपये नगद,7 पैकेट एव 9 प्रयुक्त कंडोम को किया बरामद। हरैया पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।
हरैया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर महूघाट हरैया का प्रकरण।
[yop_poll id="10"]