
अजीत मिश्रा (खोजी)
हरैया – बस्ती।। क्षेत्राधिकारी हरैया संजय सिह के नेतृत्व मे हरैया पुलिस ने किया सेक्स रैकट का भंडाफोड़। मुखबिर की सूचना पर सीओ हरैया के साथ इंस्पेक्टर हरैया ने तत्काल मारा छापा। हरैया पुलिस ने छापेमारी मे तीन युवकों व दो महिलाओं को आपत्तिजनक स्थिति मे कमरे से किया बरामद। सीओ हरैया संजय सिह ने प्रेसवार्ता कर सेक्स रैकट का किया खुलासा।
गिरफ्तार अभियुक्त राहुल यादव,मुकेश शर्मा, मिथुन गौतम को किया बरामद। अभियुक्तों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल,1170 रुपये नगद,7 पैकेट एव 9 प्रयुक्त कंडोम को किया बरामद। हरैया पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल।बस्ती जिले के हरैया थाना क्षेत्र के महूघाट के पास ढाबे में देह व्यापार का धंधा चल रहा था। पुलिस की रेड में तीन युवक और दो युवतियों को अरेस्ट किया गया है। ढाबे की आड़ में काफी समय से देह व्यापार का धंधा चल रहा था। 200 से लेकर 2000 तक ग्राहकों से चार्ज करते थे और ढाबे की आड़ में अनैतिक देह व्यापार से मोटी कमाई कर रहे थे।
जिस मकान में ढाबा चल रहा था, वहां कमरों की बाकायदा नंबरिंग की गई थी इन कमरों में ही अनैतिक देह व्यापार चल रहा था। जब पुलिस ने रेड मारी तो कमरा नंबर एक से व्यक्ति को युवती के साथ मौज मस्ती करते धर दबोचा तो कमरा नंबर दो से एक युवक को आपत्तिजनक स्थिति में युवती के साथ पकड़ा गया।बता दें मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर तीन युवक और दो युवतियों को अरेस्ट किया।
अंदर का नजारा देख हैरान रह गई पुलिस
पुलिस जब घर के अंदर घुसी तो देख कर हैरान रह गई। ढाबे के आड़ में देह व्यापार का अनैतिक धंधा चल रहा था। कमरों पर नंबरिंग की गई थी, जब ग्राहक आता था तो उस को कमरा नंबर 1,2,3 एलॉट किया जाता था, जहां पर कमरे में पहले से लड़कियां मौजूद रहती थीं। पुलिस ने जब छापा मारा तो ढाबे के संचालक राहुल यादव को अरेस्ट किया और जब कमरों की तलाशी ली गई तो पुलिस ने दो युवकों को भी अरेस्ट किया जो कि दो लड़कियों के साथ कमरे में मौजूद थीं। पुलिस ने कमरे से लड़कियों के कपड़े, मोबाइल फोन और कंडोम के 7 पैकेट और 9 यूज्ड कंडोम बरामद किए।
मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू
सीओ संजय सिंह ने बताया कि काफी समय से ढाबे की आड़ में अनैतिक देह व्यापार की सूचना मिल रही थी। छापेमारी के दौरान तीन युवक और दो युवतियों को पकड़ा गया है। इनके खिलाफ धारा 3/4/5/6/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम 1956 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।हरैया थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर महूघाट हरैया का प्रकरण।