[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्तीसिद्धार्थनगर 

हत्या के मामले में वांछित 03 अभियुक्तों को 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा हत्या के मामले में वांछित 03 अभियुक्तों को 24 घंटे के अन्दर किया गिरफ्तार, आलाकत्ल बरामद।।

संत कबीरनगर – यूपी।। पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर श्री संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद श्री अजय सिंह के निकट पर्यवेक्षण में जनपद संतकबीरनगर में अपराध एवं अपराधियो के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आज दिनाँक 19.08.2025 को हत्या की घटना में संलिप्त 03 नफर अभियुक्तगण नाम पता 01. शिवम पासवान पुत्र प्रेमचंद निवासी खमरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर 02. आदर्श शुक्ला पुत्र हरिप्रसाद शुक्ला निवासी मरवटिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती व 03. सिद्धार्थ सिंह पुत्र विवेकानंद सिंह निवासी अभयपुरा थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को काला गेट मगहर कबीर चौरा के पास से गिरफ्तार किया गया तथा घटना में प्रयुक्त आला कत्ल 01 अदद पिस्टल .32 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .32 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर, 01 अदद महिन्द्रा थार(रजि0नं0 यू0पी0 58 ए0के0 9111) व 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया । 

घटना का विवरणः- दिनांक 19.08.2025 को थाना कोतवाली खलीलाबाद पर वादी श्री रविप्रकाश सिंह पुत्र स्व० राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम पटखौली वार्ड न0 8 थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर द्वारा तहरीर दिया गया कि दिनांक 18.08.2025 समय रात्रि लगभग 9.00 से 9.30 के बीच हमारे मोबाइल पर फोन आता है कि हमारे भतिजे आयुष सिंह (संगम) पुत्र राघवेंद्र प्रताप सिंह निवासी बड़ी पटखौली थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर को किसी ने गोली मार दी । सूचना पर हम जिला अस्पताल खलीलाबाद गये जहाँ मेरे भतिजे को मृत घोषित कर दिया गया । उक्त प्रर्थाना पत्र के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 755/2025 धारा 190/191(2)/191(3)/103(1) बीएनएस पंजीकृत किया गया । 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पताः-

01. शिवम पासवान पुत्र प्रेमचंद निवासी खमरिया थाना कोतवाली खलीलाबाद जनपद संतकबीरनगर ।

02. आदर्श शुक्ला पुत्र हरिप्रसाद शुक्ला निवासी मरवटिया थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती ।

03. सिद्धार्थ सिंह पुत्र विवेकानंद सिंह निवासी अभयपुरा थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती ।

पूछताछ विवरणः-

गिरफ्तार किये गये अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो बताया कि पैसों के लेन देन हेतु हम लोग राज ग्लोबल अकैडमिक गोरखपुर बस्ती हाईवे के पास महिन्द्रा थार गाड़ी में बैठे थे। इसी दौरान पैसों को लेकर विवाद होने लगा तभी आदर्श शुक्ला द्वारा पिस्टल से आयुष सिंह को गोली मार दी गई । जिसके उपरान्त हम लोगों द्वारा थार गाड़ी से ही आयुष सिंह को जिला अस्पताल ले गए जहाँ उनको एडमिट कराकर हम लोग भाग गए ।

बरामदगी का विवरणः-

01. 01 अदद पिस्टल.32 बोर, 01 अदद खोखा कारतूस .32 बोर, 01 अदद जिन्दा कारतूस .32 बोर । 

02. 01 अदद महिन्द्रा थार (रजि0नं0 यू0पी0 58 ए0के0 9111) ।

03. 03 अदद एण्ड्रायड मोबाइल फोन ।

गिरफ्तार करने वाले अधिकारी / कर्मचारीगणः-

प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद श्री पंकज कुमार पाण्डेय, व0उ0नि0 श्री राजेश दूबे, उ0नि0 श्री संजय यादव, उ0नि0 श्री अशोक दूबे, हे0का0 पप्पू सिंह, का0 विशाल सिंह ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!