
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 19 अगस्त 2025//सारंगढ़-बिलाईगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री आंजनेय वाष्र्णेय के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पाण्डेय एवं उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री अविनाश मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना सरिया पुलिस ने अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही की है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 18 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम खैरगढ़ी निवासी गौतम चौहान पिता भुवनेश्वर चौहान उम्र 50 वर्ष के कब्जे से बिक्री हेतु रखे गए कुल 30 लीटर महुआ शराब (कीमत 6,000 रुपए) जब्त की गई। आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 34(2), 59(क) आबकारी एक्ट के तहत अपराध दर्ज करते हुए न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी प्रमोद यादव, प्र.आर. टीकाराम पटेल, आरक्षक श्रवण टंडन, लक्ष्मी पटेल एवं महिला आरक्षक सविता यादव की विशेष भूमिका रही।