
कुशीनगर। जिले में सरकारी ज़मीन पर अवैध कब्ज़े के मामले में प्रशासन ने कड़ा डंडा चलाया है। मामला एक मदरसे से जुड़ा था, जिसकी शिकायत राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के माननीय सदस्य फूलबदन कुशवाहा तक पहुंची। उन्होंने तुरंत कार्रवाई की पहल की और जिलाधिकारी कुशीनगर महेंद्र सिंह तंवर को जांच के लिए अवगत कराया।
जांच में आरोप सही पाए गए और प्रशासन ने बिना देरी किए बड़ी कार्रवाई करते हुए –
✅ सरकारी ज़मीन को कब्ज़ामुक्त कराया।
✅ मदरसा प्रबंधक के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया।
✅ दोषी व लापरवाह अधिकारी पर भी मुकदमा दर्ज किया।
योगी राज में निष्पक्षता की मिसाल
यह कदम माननीय मुख्यमंत्री पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज की पारदर्शी और निष्पक्ष शासन व्यवस्था की मिसाल है। ज़िला प्रशासन की इस कार्रवाई ने साफ कर दिया है कि शासन में किसी भी तरह का अवैध कब्ज़ा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
जनमानस की प्रतिक्रिया
जिले के लोग इस सख़्त कार्रवाई का स्वागत कर रहे हैं। आमजन का कहना है कि –
“यह कदम न्यायप्रिय और पारदर्शी शासन का प्रमाण है। फूलबदन कुशवाहा और जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर ने ईमानदारी से जनहित में काम किया है।”
वंदे भारत न्यूज से मान्धाता कुशवाहा