
दुमका:झारखंड प्रशासनिक सेवा में सिदो कान्हू उच्च विद्यालय दुमका के पूर्ववर्ती छात्रा रौनक प्रिया ने 161वां रैंक प्राप्त कर दुमका सहित पूरे झारखंड का नाम रोशन किया। इनके इस अपार सफलता के लिए विद्यालय में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के सचिव प्रदीप्त मुखर्जी द्वारा रौनक प्रिया को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही विद्यालय प्रबंधन और सभी शिक्षक शिक्षिकाओं ने रौनक प्रिया को ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर रौनक प्रिया ने कार्यक्रम में उपस्थित कक्षा 12वीं विज्ञान वाणिज्य और कला संकाय के छात्र छात्राओं के साथ अपने अनुभवों को साझा किया और उन्हें सफलता हासिल करने के लिए निरंतर मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने छात्र-छात्राओं को सोशल मीडिया से दूर रहने की भी सलाह दी साथ ही उन्होंने कहा कि मेहनत और लगन से बड़े से बड़े एग्जाम को भी निकाला जा सकता है इसलिए अपना फोकस हमेशा अपने मेहनत और पढ़ाई पर रखें। इस मौके पर विद्यालय के प्राचार्य इंद्रजीत प्रसाद भगत व सिदो कान्हू सीनियर सेकेंडरी के प्राचार्य देवप्रिय मुखर्जी, शिक्षक बृजेश कुमार शुक्ला, गौतम कुमार एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे।