
अजीत मिश्रा (खोजी)

।। नाबालिक लड़की के साथ हुआ गैंग रेप, तीन अभियुक्त गिरफ्तार।।
बस्ती । जिले के थाना सोनहा के अंतर्गत एक गांव में 14 वर्षीय दलित लड़की के साथ तीन गैर समुदाय के लड़कों ने गैंगरेप था पहले तो पुलिस ने मामले को दबाने की कोशिश की बाद में विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष अखिलेश सिंह के दखल पर मुकदमा पंजीकृत करना पड़ा था पीड़िता के परीजन के तहरीर पर सोनहा थाना में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी थी पीड़िता के परिजन के द्वारा दिए गए तहरीर में उल्लेख किया गया की मेरी पुत्री जिसकि उम्र 14 वर्ष है जो शनिवार को सुबह 9 बजे जब घर से किराने की दुकान पर सामान लेने जा रही थी तभी रास्ते में सत्तन उर्फ सत्तार अली के घर के सामने पहुंची ही थी कि सत्तन का पुत्र शहबान व दिलशाद पुत्र सफात अली व रसीद पुत्र राहत अली ने जबरन मेरी बेटी का मुंह बंद कर व हाथ पैर पकड कर अपने घर में लेकर चाले गये जहाँ तीन घन्टे तक उसके साथ दुष्कर्म किया और घर के बाहर ताला लगाकर बारी-बारी से पहरा भी दिया था जिससे किसी को शक भी न हो जब धीरे-धीरे घर वालो ने खोजबीन किया जानकारी मिली तो शहबान की माँ और चाची सफात की औरत घर में घुस कर मेरी बेटी को खूब मारा-पीटा व जान से मारने की धमकी दिए और पूरे गाव के लडको को यह बात बताने की धमकी देते हुए घर के बाहर फेंक दिय मेरी बेटी ने घर आकर आप बीती बताई जिस पर हमने थाने पर पहुंचकर तहरीर दिया गैंग रेप एवं पोक्सो एक्ट के तहत पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर आज उन्हें न्यायालय भेजा जा रहा है।
नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी करने में पुलिस स्वाट टीम प्रभारी संतोष कुमार सर्विल सेल दरोगा रमजान अली के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी थे शामिल।