
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 20 अगस्त 2025//सारंगढ़-बिलाईगढ़, //कलेक्टर डॉ. संजय कन्नौजे ने सोमवार को जनदर्शन में जिले के नागरिकों से सीधे मुलाकात कर उनकी समस्याएँ सुनीं। इस दौरान अपर कलेक्टर, एसडीएम, जनपद पंचायत सीईओ, तहसीलदार एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। कलेक्टर ने प्राप्त आवेदनों पर तत्काल संज्ञान लेते हुए संबंधित अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए।
जनदर्शन में आए आवेदनों में मुख्य रूप से—
पटवारी द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत, सिंचाई नहर से अवैध कब्जा हटाने, पीएम सूर्य घर योजना एवं पीएम आवास का लाभ दिलाने, पेंशन पुनः चालू करने, फर्जी राशन कार्ड एवं रजिस्ट्री के विरुद्ध कार्यवाही, नाली निर्माण, विद्युत खंभा स्थापना, तालाब की लीज, ट्रायसायकल, उप स्वास्थ्य केंद्र, पंचायत भवन निर्माण, नोनी सुरक्षा योजना, नक्शा उपलब्ध कराने सहित अन्य मांगें प्रमुख रहीं।
पूर्व सरपंच के राइस मिल को निरस्त करने की मांग
ग्राम पंचायत बेलटिकरी के वर्तमान सरपंच ने आवेदन देकर पूर्व सरपंच के राइस मिल अनुबंध को निरस्त करने की मांग की।
जाति बदलकर जमीन बेचने का मामला
ग्राम बिलासपुर में वारिस न होने पर किसी अन्य जाति के व्यक्ति द्वारा फर्जी तरीके से जमीन हड़पने और उसे बेचने की शिकायत भी सामने आई। इस मामले में पंचायत सचिव सहित अन्य आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है। कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को मामले की जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।