
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। बस्ती में कलेक्शन एजेंट को जानलेवा धमकी, पुलिस की सुस्ती से चार दिन बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं।।
वाल्टरगंज – बस्ती ।। जिले के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र में सनसनीखेज घटना। कलेक्शन एजेंट कृष्णनंदन उर्फ मुन्ना उपाध्याय को मिली जान से मारने की धमकी। खुटहना, कप्तानगंज निवासी कृष्णनंदन हीरो फाइनेंस के लिए करते हैं कलेक्शन।जान से मारने की धमकी के बाद क्या जान से मर जाने का इंतजार कर रहे हैं थानाध्यक्ष वाल्टरगंज। गनेशपुर स्थित कुनाल एसोसिएट ऑफिस में लल्लू ने मांगे दो लाख रुपये।
मंगलवार सुबह 10:15 बजे फोन पर धमकी: “मूड़घाट पर बम से उड़ा देंगे!”आरोपी ने फोन पर दी मां-बहन की गालियां, रिकॉर्डिंग पीड़ित के पास मौजूद। कृष्णनंदन ने वाल्टरगंज थाने में दिया लिखित शिकायत, पर चार दिन भी जाने के बाद भी मुकदमा दर्ज नहीं। पीड़ित ने मांगी जान-माल की सुरक्षा, आरोपियों पर कार्रवाई की अपील। चार दिन बाद भी पुलिस ने नहीं दर्ज किया मुकदमा, क्या बड़ी घटना का इंतजार कर रही वाल्टरगंज पुलिस।
क्षेत्र में फैली सनसनी, लोग पूछ रहे क्या “पुलिस को किसी बड़े अपराध का है इंतजार? पुलिस की सुस्ती पर जनता में आक्रोश, तत्काल कार्रवाई की मांग। क्या वाल्टरगंज थानाध्यक्ष धमकी को ले रहे हैं हल्के में?