
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/समृद्ध भारत डिस्ट्रिक्ट रिपोर्टर चित्रसेन घृतलहरे, 19 अगस्त 2025//कोसीर (सारंगढ़-बिलाईगढ़)।जिला पुलिस अधीक्षक आंजनेय वाष्णेय के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निमिषा पाण्डेय के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) स्नेह साहु के पर्यवेक्षण में नशा मुक्त अभियान के तहत कार्रवाई की गई।
दिनांक 18 अगस्त 2025 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम रक्सा में पुलिस टीम ने दबिश दी। कार्यवाही के दौरान ग्राम रक्सा निवासी सरिता भारद्वाज पति निरंजन भारद्वाज के कब्जे से 25 लीटर हाथ भट्ठी से निर्मित कच्ची महुआ शराब बरामद की गई, जिसे वह अवैध रूप से बेचने की नियत से रखा था।
पुलिस ने मौके पर शराब जप्त कर आरोपी के खिलाफ धारा 34(2), 59 आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया। आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सुनीता बंजारे, प्र.आर. अंजना मिंज, प्र.आर. विरेंद्र सिंह ठाकुर, प्र.आर. मनिजर सिदार तथा आर. धनसाय कुरें की विशेष भूमिका रही।