[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

ग्राम पंचायत लहिलवारा में राजस्व टीम व पुलिस की उपस्थित में गाटा संख्या 465 का हुआ पत्थर नसब

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। ग्राम पंचायत लहिलवारा में राजस्व टीम व पुलिस की उपस्थित में गाटा संख्या 465 का हुआ पत्थर नसब।।

💫गाटा संख्या 465 के चारों तरफ राजस्व टीम में गड़वाया सरकारी पत्थर।

💫उप जिलाधिकारी हर्रैया के आदेश पर गाटा संख्या 465 का हुआ पत्थर नसब – राजस्व टीम।

💫 गाटा संख्या 465 के सीमांकन को लेकर दो पक्षों में काफी समय से चल रहा था विवाद – राजस्व टीम।

कप्तानगंज बस्ती ।। तहसील हर्रैया के अंतर्गत ग्राम पंचायत लहिलवारा में दूधनाथ बनाम रामदयाल सिंह में गाटा संख्या 465 के सीमा को लेकर विवाद चल रहा था । दूधनाथ ने गाटा संख्या 465 के सीमांकन व पत्थर नसब के लिए उप जिला अधिकारी हर्रैया न्यायालय में धारा 24 के तहत मुकदमा दाखिल किया था उप जिला अधिकारी हर्रैया के आदेश पर गाटा संख्या 465 का सीमांकन कच्ची पैमाइश के द्वारा हुआ था जिसमें गाटा संख्या 465 से सटे सभी भूमि स्वामियों को नोटिस जारी कर किसी प्रकार की समस्या होने पर आपत्तियां दर्ज करने का आदेश दिया था । विपक्षी अरुन कुमार द्वारा उक्त मुकदमें में आपत्ति दाखिल की गई थी । अरुन कुमार के द्वारा दाखिल आपत्ति पर उप जिलाधिकारी / उप जिला मजिस्ट्रेट हर्रैया ने सुनवाई किया था और अरुन कुमार के द्वारा दाखिल आपत्ति को खारिज कर दिया था । गाटा संख्या 465 का पत्थर नसब हेतु आदेश दिया था । उप जिला अधिकारी के पत्थर नसब आदेश को लेकर विपक्षियों द्वारा लगातार गाटा संख्या 465 को लेकर विवादित करने के उद्देश्य से दीवानी न्यायालय में याचिका दाखिल कर दिया था लेकिन वहा से भी विरोधियों को राहत नहीं मिली थी अन्त में धारा 24 के आदेश को मण्डलायुक्त न्यायालय में याचिका दाखिल किया था मण्डलायुक्त ने उक्त प्रकरण में सुनवाई करने से इनकार कर दिया था और दाखिल फाइल को पुनः उप जिला अधिकारी न्यायालय हर्रैया को भेजा दिया था । राजस्व टीम ने उप जिला अधिकारी हर्रैया के द्वारा गाटा संख्या 465 के पत्थर नसब हेतु जारी आदेश के क्रम दिनांक – 19-08-2025 को गाटा संख्या – 465 के चारो तरफ पैमाइश कर सरकारी पत्थर गाड़ा गया । गाटा संख्या – 465 का पत्थर नसब करते हुए राजस्व टीम में राजस्व निरीक्षक (कानूनगो ) रमेश चन्द्र श्रीवास्तव , हल्का लेखपाल व कप्तानगंज पुलिस टीम की उपस्थित में हुई । विपक्षियों द्वारा राजस्व टीम व पुलिस टीम के सामने ही धमकी दी गई कि हम लोग राजस्व टीम के द्वारा गाटा संख्या – 465 के चारो तरफ गाड़े गये सरकारी पत्थर को रहने नही देंगे बाद में हम सब मिलकर पत्थर उखाड़ कर फेक देंगे और यदि दूधनाथ बोलेंगे तो हम सभी परिवार के सदस्य मिलकर दूधनाथ के खानदान को मिटा देंगे । इस सम्बंध में पीड़ित दूधनाथ ने कप्तानगंज थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही की मांग किया है । उक्त प्रकरण में थानाध्यक्ष सुनील कुमार गौड़ ने बताया कि तहरीर मिला है तहरीर के आधार पर जांच पड़ताल की जा रही है जांच पड़ताल में साक्ष्य मिलने पर उचित कार्यवाही की जायेगी ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!