
*कतरास:* बीते दिनों तिलाटांड़ (शक्ति चौक) के० सी० आर० के समीप आनंद सोरेन की पत्नी सुखी देवी को सांप ने काट लिया था। जिसके बाद उन्हें शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हास्पिटल धनबाद में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी। बाद में झामुमो नेता रतिलाल टूडू ने बाघमारा अंचलाधिकारी गिरजानंद किस्कू को जानकारी देकर पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। उक्त के संदर्भ में मंगलवार को बाघमारा अंचलाधिकारी पीड़ित परिवार के आवास पहुंचे। उन्होंने परिजनों से मिलकर घटना की जानकारी ली। सीओ ने जांचोपरांत पीड़ित परिवार के आवेदन पर उचित सरकारी सहायता प्रदान करने की बात कही। मौके पर बिनोद महतो, सुखदेव सोरेन, पानबाबु अन्सारी, भूदेव टुडू, उमेश टुडू, रावण हांसदा आदि उपस्थित रहे।
[yop_poll id="10"]