
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। रंगदारी व डर दिखाकर दस्तावेज हड़पने के अपराध से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त हुआ गिरफ्तार।।
मंडल ब्यूरो बस्ती।। SHO नगर चंदन कुमार ने टीम के साथ किया गिरफ्तार।पुलिस ने अभियुक्त दीपक सिंह को किया गिरफ्तार। अभियुक्त के खिलाफ धारा 352/351 (3) /308 (5) बीएनएस के तहत दर्ज था मुकदमा। पुलिस ने अभियुक्त को नगर बाजार से किया गिरफ्तार।पुलिस ने मोटरसाइकिल वाहन सं0 UP51BK9660 राइडर और मोटरसाइकिल वाहन सं0 UP51BK8005 बुलेट धारा 207 एमवी एक्ट के तहत किया सीज।
अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में चौकी प्रभारी फुटहिया सचिन्द्र, हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, महेन्द्र यादव, कांस्टेबल विनोद गुप्ता रहे शामिल।
[yop_poll id="10"]