[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

लेखपाल पवन कुमार मिश्र पर ई-डिस्ट्रिक्ट दिशानिर्देशों के उल्लंघन और भ्रष्टाचार के लग रहे गंभीर आरोप

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

बस्ती- यूपी ।। लेखपाल पवन कुमार मिश्र पर ई-डिस्ट्रिक्ट दिशानिर्देशों के उल्लंघन और भ्रष्टाचार के लग रहे गंभीर आरोप, सीएससी संचालक ने शिकायत दर्ज कर लगाई कार्रवाई की गुहार।।

बस्ती जिले के बेलघाट क्षेत्र में तैनात लेखपाल की मनमानी से सीएससी संचालक और ग्रामीण परेशान। सीएससी संचालक ने बताया 15 अगस्त 2025 को हेमा गुप्ता के निवास प्रमाण पत्र के लिए किया था आवेदन आवेदन में मानक से अधिक दस्तावेज किया अपलोड। फोटो, स्वप्रमाण पत्र, प्रधान प्रमाणित निवास और आधार कार्ड सलग्न होने के बावजूद 20 अगस्त को “साक्ष्य उपलब्ध कराएं” लिखकर लेखपाल ने कर दिया रिजेक्ट। लेखपाल पवन कुमार मिश्र से संपर्क पर बोले- “फोन किया लेकिन नहीं उठाया”, लेकिन जब आवेदक से पूछा गया तो खुली पोल आवेदक ने बताया न ही आया कोई फोन, न हुई धरातलीय जांच। आवेदन रिजेक्ट होने पर आवेदक सीएससी संचालक से आकर झगड़ते है, कहते हैं- “सारे दस्तावेज दिए फिर कैसे हुआ रिजेक्ट?”

लोगों की माने तो लेखपाल कभी क्षेत्र में नहीं जाते, कमरे या तहसील से ही बिना धरातलीय जांच के कर देते है रिजेक्ट, पहले भी कई प्रमाण पत्र कर चुके है निरस्त। बिना धरातलीय जांच के प्रमाण पत्र रिजेक्ट कर ई-डिस्ट्रिक्ट दिशानिर्देशों का कर रहे उल्लंघन, लंबे समय से एक जगह तैनाती से भ्रष्टाचार की जड़ें मजबूत! करते है मोटी कमाई।

सूत्रों की माने तो मोटी रकम लेकर अमीरों को कम से कम आय वाला आय प्रमाण करते है जारी, जिससे गरीबों को नहीं मिलता उसका हक। सीएससी संचालक ने आईजीआरएस पर शिकायत दर्ज कर लेखपाल पर विधिक कार्रवाई की मांग।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!