[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

ग्राम पंचायत बेलवरिया जंगल में फर्जी एमबी के सहारे हो चुका भुगतान – सूत्र

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। गौर – बस्ती।। ग्राम पंचायत बेलवरिया जंगल में जारी मनरेगा कार्य का ऑनलाइन फर्जी मस्टर रोल 16 अगस्त को हुआ पूर्ण। 16 अगस्त को मनरेगा कार्य का ऑनलाइन पूर्ण फर्जी मस्टर रोल की फर्जी एम बी कराने के फिराक में जुटी महिला ग्राम प्रधान रंजना यादव।‌ महिला ग्राम प्रधान रंजना यादव सचिव सूरज पांडेय व जे ई (टी ए) रामलाल की मिली भगत से फर्जी भुगतान कराने में हो सकती है सफल – सूत्र

16 अगस्त को मनरेगा कार्य की आनलाइन पूर्ण फर्जी मस्टर रोल की फर्जी एमबी करने के जुगाड़ में तरह – तरह के तरीके का प्रयोग कर रहे जे ई (टी ए ) राम लाल। सूत्रों की माने तो जे ई (टी ए ) राम लाल पूर्व में भी कई बार ग्राम पंचायत बेलवरिया जंगल कर चुके हैं फर्जी एमबी , और फर्जी एमबी के सहारे हो चुका है फर्जी भुगतान – सूत्र

खंड विकास अधिकारी गौर कृष्ण कुमार सिंह के लिए चुनौती बना ग्राम पंचायत बेलवरिया जंगल में मनरेगा कार्य की 16 अगस्त को ऑनलाइन पूर्ण फर्जी मस्टर रोल की भुगतान को रोकना। 16 अगस्त को पूर्ण फर्जी मस्टर रोल को भुगतान हेतु फाइल फिडिंग करने के लिए 05 दिन पूर्ण ,03 दिन शेष बचा । बस्ती जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलवरिया जंगल में महिला ग्राम प्रधान रंजना यादव द्वारा मनरेगा कार्य के नाम पर फर्जी भुगतान कराने से जुड़ा मामला ।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!