
वंदेभारतलाइवटीव न्युज- छत्तीसगढ राज्य की 1460 ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल 2025 पंचायत दिवस से नगद भुगतान सहित अन्य डिजिटल सेवाएं शुरू की जायेंगी। छत्तीसगढ के मुख्यमंत्री विषणुदेवसाय जी की उपस्थिति मे छत्तीसगढ प्रदेश की प्रत्येक विकासखंड की दस दस ग्राम पंचायतों में अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के लिए एमओयू किया गया है। इन डिजिटल सुविधा केन्द्रों में ग्रामीणजनों को बहुत सुविधाएं एक स्थान पर मिल सकेंगी। खाते से पैसे निकालना, अपने खाते से दूसरे खाते मे पैसे भेजना, नल का बिल बिजली बिल पेंशन राशि का भुगतान प्राप्त करना बीमा पॉलिसी का भुगतान जैसे कई सेवाओं का लाभ अब पंचायतों के अंदर ही प्राप्त कर सकेंगे। इन सुविधा केंद्रों से ग्रामीणजन को अपने छोटे छोटे कार्यों के लिए विकासखंड जिला मुख्यालय मे जाने की जरूरत नही होगी। अब उनके अपने गांव पंचायत मे ही एक ही स्थान पर अनेक सुविधाएं मिल सकेंगी। अटल पंचायत डिजिटल सुविधा केंद्र के लिए कॉमन सर्विस सेंटर के सेवा दाताओं और ग्राम पंचायत के सरपंचों के बीच एमओयू हुआ है। यह कार्यक्रम राज्य के सभी जिलों मे आयोजित किया गया। ग्राम पंचायतों मे शुरू होने वाले इन डिजिटल सेवा केंद्रों से ग्रामीण किसान भाई अपने धान का भुगतान, सहित अन्य योजनाओं की राशि प्राप्त कर सकेंगे। इसके साथ ही जन्म मृत्यु प्रमाणपत्र आदि सुविधाओं का लाभ भी इन डिजिटल सुविधा केंद्रों से लिया जा सकेगा।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.