
-
भानपुरी/जगदलपुर -कलार समाज बस्तर संभाग के दिशा निर्देश पर रविवार 13 अप्रेल को भानपुरी क्षेत्र के देवड़ा बाजार स्थल में कलार समाज की बैठक आहत की गयी थी जिसमें बस्तर जिले के छ: ब्लाक बस्तर,जगदलपुर,बकावंड,दरभा,तोकापाल एवं बास्तानार के समाज जन एवं ब्लॉक पदाधिकारी उपस्थित रहे ।जहां पर सभी ब्लाक अध्यक्ष के सर्वसम्मति से कारिया सिंह दिवान को जिला अध्यक्ष मनोनित किया गया।
कलार समाज बस्तर जिला के जिला सचिव पद पर खेतीमल दिवान एवं युवा प्रकोष्ट अध्यक्ष के लिये जीवन सेठिया निर्विरोध चुने गये।
कलार समाज बस्तर संभाग पंजीयन क्रमांक 2094/96 के बैनर हुये जिला चुनाव में कलार समाज ब्लाक बस्तर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुये कार्यक्रम को सफल बनाया।
जिला गठन हेतू सम्पूर्ण प्रकिया मनोनीत रूप से रहा जिसमें संभाग से आये प्रतिनिधि दल श्री रमेश पांडे, श्री अक्षय पांडे,श्री जीवन पांडे,श्री अक्तू पांडे,श्री बाल कुंवर प्रधान,श्री अनंत जैन एवं चुनाव प्रभारी दल श्री एस एन जैन,श्री शिबो राम सिन्हा, श्री प्रदीप बघेल, श्री सुमंत कन्यारी,श्री सोनाधर सेठिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुये चुनाव कार्य को बेहतर तरीके से पूर्ण करवाया ।
जिला गठन के अवसर पर ब्लाक अध्यक्ष श्री मंगल सेठिया ने समस्त समाजजनों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित करते हुये कहा कि बड़े हर्ष की बात है कि हमारे कलार समाज बस्तर संभाग के पंजीयन के 30 वर्षों बाद जिला का गठन हुआ है और इसकी मेजबानी करने का अवसर मिला, उन्होंने सभी ब्लाक अध्यक्ष और उनके टीम का धन्यवाद किया ।
कार्यक्रम ब्लॉक बस्तर के ग्राम देवड़ा में होने के कारण ब्लॉक कोषाध्यक्ष शंकर नाग दिनभर व्यवस्था में लगे रहे।कार्यक्रम को सफल बनाने में बस्तर ब्लॉक के उपाध्यक्ष प्रहलाद दिवान,रमेश शार्दुल,सचिव पतिराम दिवान,सह सचिव गंगा सेठिया, मनबोध सेठिया,क्षेत्राधिकारी परमा दिवान,हरदेव बघेल,ईश्वर सेठिया, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष लखेश्वर बैध ,उपाध्यक्ष रमेश दिवान,राजेन्द्र दिवान,सहित जीवन सेठिया ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाया तथा जिला चुनाव कार्यक्रम में मंच संचालन मुकेश दिवान ने किया ।इस अवसर पर भारी संख्या में कलार समाज के स्वजाति उपस्थित रहे।