
अयोध्या
जिले के तारुन थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत नसरतपुर मजरे सूरत का पुरवा में एक किशोरी ने गले में फंदा डाल कर संदिग्ध परिस्थितियों में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
परिजनों के अनुसार गांव निवासिनी पूर्णिमा उम्र लगभा 17 वर्ष पुत्री विजय शंकर प्रजापतिरात लगभग 10 बजे अपने घर के कमरे की छत में लगे पंखे से दुपट्टे के सहारे गले में फंदा डालकर लटक गई। मां खाना बनाने के बाद जब बेटी को कमरे में बुलाने के लिए गई तो अंदर से कमरा बंद मिला।तो पिता ने खिड़की के बगल से हाथ डालकर खोला तो नजारा देखकर उसके होश उड़ गए।परिजनों ने आनन-फानन मेंउसे नीचे उतारा और पुलिस को सूचना देते हुए एंबुलेंस की मदद से सीएचसी तारुन ले गए। जहां पर मौजूद डॉ अभिषेक विश्वास ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।
प्रभारी निरीक्षक लल्लन यादव ने बताया कि मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।कहा मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।