उत्तर प्रदेशसिद्धार्थनगर 

प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत,परिजनों ने खूब किया हंगामा

सिद्धार्थनगर

सिद्धार्थनगर के इटवा के बढ़या में एक बड़ी घटना सामने आई एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई।

सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र के बढ़या में एक बड़ी घटना सामने आई एक प्राइवेट अस्पताल में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। परिजनों ने खूब हंगामा किया।,

जानकारी के अनुसार बताते चले की सिद्धार्थनगर के इटवा थाना क्षेत्र के बढ़या में कल बुधवार देर शाम एक प्राइवेट अस्पताल को सील कर दिया गया। एसडीएम इटवा कुणाल और चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीएन यादव की मौजूदगी में यह कार्रवाई की गई। आरोप है कि अस्पताल में इलाज के दौरान एक गर्भवती महिला की मौत हो गई।मृतक महिला की पहचान बाजारडीह गांव निवासी 24 वर्षीय शारजहां पत्नी सुन्नत अली के रूप में हुई हैं वह तीन माह से गर्भवती थी।

मृत महिला के परिजनों द्वारा इस घटना की जानकारी मिलने पर डीएम के निर्देश पर चिकित्सा अधीक्षक ने एसओ मिश्रौलिया को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। इस तहरीर में यह स्पष्ट किया गया कि महिला की मौत किन परिस्थितियों में हुई और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।

बुधवार देर शाम किसी व्यक्ति ने दूरभाष के माध्यम से डीएम को इस घटना की जानकारी दी, जिसके बाद डीएम ने तत्काल अस्पताल संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का निर्देश दिया।

 स्वास्थ्य विभाग की मिली भगत से चल रहा था बढ़या चौराहे पर फर्जी तरीके से संचालित हो रहा था जनसेवा हेल्थकेयर।

जनसेवा हेल्थकेयर के संचालक विनोद शर्मा पर सीएचसी अधीक्षक की तहरीर पर मुकदमा।

एसडीएम और सीएचसी अधीक्षक ने मौके पर जाकर जनसेवा हेल्थकेयर को किया सील।गौरडीह निवासी जच्चा-बच्चा का जनसेवा हेल्थकेयर में मौत के मामले में दर्ज हुआ है मुक़दमा।जिले मे सीएमओ और स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदारों की मिली भगत से बिना रजिस्ट्रेशन के चल रहा है फर्जी अस्पताल।

चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीएन यादव ने इस मामले में मिश्रौलिया थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। थानाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!