
स्नान करने गए बुजुर्ग की डूबकर मौत
बांदा। कमासिन थानाक्षेत्र के चकरेही गांव के मजरा क्योटरा निवासी 72 वर्षीय देशराज बागै नदी किनारे सब्जी की बारी लगाए थे। बुधवार सुबह नदी में नहाने गए। नहाते समय पैर फिसल जाने से वह गहरे पानी में समा गए। पानी में घासपूस होने के कारण वह बाहर नहीं निकल पाए और डूब गए। उन्हें अपनी बेटी मैना की ससुराल कर्वी जाना था। काफी देर बाद जब वह घर नहीं पहुंचे तो बारी में मौजूद घर की एक महिला बारी सींचने के लिए पानी लेने नदी पहुंची। देखा देशराज का शव घासपूस में फंसा था।