उत्तर प्रदेशबस्ती

छावनी थाना क्षेत्र के मल्लूपुर गांव में कच्ची शराब जोरों से बिक रही हैं

बस्ती। छावनी थाना क्षेत्र के मल्लूपुर गांव में कच्ची शराब जोरों से बिक रही हैं।

छावनी पुलिस द्वारा बताया जाता है कि अब शराब नहीं बिक रही। लेकिन सुबह बंद होगा तो शाम को पैसे लेकर फिर चालू करवा देते हैं

थाना अध्यक्ष छावनी भानु प्रताप सिंह को अंधेरे में रखकर कांस्टेबलों द्वारा कराया जा रहा अवैध तरीके से नशा का कारोबार।

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक थाना अध्यक्ष छावनी के साफ सुथरी छवि को कर रहे बदनाम।छावनी पुलिस के नाकों तले खुले आम हो रहा गांजे और कच्ची मिलावटी शराब के घातक नशे का हो रहा कारोबार।

सूत्रों की माने तो हेड कांस्टेबल जितेन्द्र मौर्या और कांस्टेबल राघवेन्द्र द्विवेदी अपने हिस्से की रकम लेकर करा रहे अवैध कारोबार।

सूत्रों की मानें तो गांजे और कच्ची मिलावटी शराब बेचने और बनाने वालों को उक्त कांस्टेबलों द्वारा दी गई है खुली छूट।
सूत्रों की बातों पर इतबार करें तो गांजा और कच्ची मिलावटी शराब तस्करों का छावनी थाना क्षेत्र बना हुआ है गढ़।

सूत्रों की माने तो दर्जनों भर से अधिक युवा गांजा मिलावटी कच्ची शराब नशे के चलते गवां चुके हैं जान।जनता में बना आम चर्चा की पुलिस पर नहीं पड़ने वाला कोई फर्क उन्हें चाहिए अपना हिस्सा।

सूत्रों की बातों पर करें भरोसा तो छावनी थाना अध्यक्ष को पता ही नहीं इन काले कारनामों की खबर।

कांस्टेबल जितेन्द्र मौर्या और कांस्टेबल राघवेन्द्र द्विवेदी के संरक्षण व सुरक्षा में बढ़ रहा है अवैध कारोबार। हर्रैया कस्बा बना गांजा-भांग और कच्ची मिलावटी शराब कारोबारियों का गढ़ कई जिलों तक हो रहा सप्लाई।

सूत्रों की माने तो राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर स्थित कई होटलों पर खुलेआम परोसा जा रहा कच्ची शराब।

मल्लूपुर,रेड़वल, अमोढ़ा वीरपुर खरहरा, राम गढ़ नारापार ,छितौना , शम्भूपुर बाघा नाला,खतमसराय आदि गांवों में खुलेआम कच्ची मिलावटी शराब का बिकना और बनना बना आम बात।थाने से चंद कदम दूर पर चल रहा नशे कारोबारियों काला साम्राज्य।

कच्ची मिलावटी शराब गांजा जैसे नशे की बढ़ती लत से बर्बाद हो रही युवा पीढ़ी जिम्मेदार साध रखी है चुप्पी।

Back to top button
error: Content is protected !!