
शाम की बड़ी खबरें
➡लखनऊ-मोहान रोड पर 800 एकड़ में LDA की हाईटेक टाउनशिप, CM योगी आदित्यनाथ कल इसको कर सकते हैं लॉन्च, इसको लेकर प्राधिकरण के अफसरों ने तैयारियां पूरी की, हाईटेक टाउनशिप हरियाणा के पंचकूला जैसी सुव्यवस्थित, मोहान रोड टाउनशिप में 18237 फ्लैट,2485 भूखंड होंगे, प्लॉट की कीमत 41000 वर्गमीटर,LDA पोर्टल से बुकिंग होगी
➡लखनऊ -यूपी के मदरसों में कक्षा 1 से 3 तक NCERT कोर्स होगा लागू , मान्यता प्राप्त,राज्य अनुदानित मदरसों में किया जाएगा लागू, बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों की तरह ही NCERT की किताबें, UP राज्य मदरसा बोर्ड शैक्षिक सत्र 2025-26 के लिए करेगा लागू
➡लखनऊ-आजम अली उर्फ नकली सलमान की गिरफ्तारी मामला, घंटाघर के सामने ग्लोब कैफे में बना रहा था रील, लोगों के विरोध पर मारपीट करने का लगा था आरोप, सूचना पर पहुंची ठाकुरगंज पुलिस ने किया था गिरफ्तार, लाइसेंसी रिवॉल्वर का भी आजम कर रहा था प्रदर्शन, पुलिस ने आजम अली की रिवॉल्वर को भी किया जब्त
➡दिल्ली – वक्फ संशोधन बिल 2025 राज्यसभा में पेश, किरेन रिजिजू ने राज्यसभा में बिल पेश किया, किसी बिल पर इतनी व्यापक चर्चा नहीं हुई-रिजीजू, 1 करोड़ लोगों ने अपने सुझाव दिए-रिजीजू, वक्फ को लेकर देश में कानूनी विवाद-रिजीजू, सभी पक्षों से बातचीत के बाद बिल लाए-रिजीजू, संपत्ति कितनी बढ़ी है पता ही नहीं है- रिजीजू, देश में 8.72 लाख वक्फ सम्पत्तियां- रिजीजू, 284 डेलीगेशन से वक्फ बिल पर बात हुई-रिजीजू, वक्फ सम्पत्ति से सालाना 12 हजार करोड़ आय-रिजीजू, वक्फ का सही इस्तेमाल होता तो देश बदल जाता-रिजीजू, 2013 में भी जेपीसी का गठन हुआ था- रिजीजू, मोदी सरकार ने संशोधन की हिम्मत दिखाई-रिजीजू, विपक्ष के सारे आरोप गलत है-किरेन रिजीजू, ये बिल मुसलमानों के खिलाफ नहीं है- रिजीजू, वक्फ में कोई गैर मुस्लिम नहीं होगा- रिजीजू, बिल पर 25 राज्यों ने अपने सुझाव दिए- रिजीजू, विपक्ष ने वक्फ बिल पर भ्रम फैलाया- रिजीजू, ये बिल किसी धर्म के खिलाफ नहीं है- रिजीजू
➡प्रयागराज – प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ, निषाद राज की जयंती पर कार्यक्रम आयोजित, महाकुंभ में योगदान देने वाले नाविकों को सम्मान, 1400 मत्स्य पालकों को चेक वितरित किए, गरीबों को आवास की सुविधा मिल रही है-सीएम, प्रयागराज को वैश्विक मान्यता मिली है- सीएम, प्रयागराज वासियों को हृदय से बधाई- सीएम, प्रयागराज में स्नान का सौभाग्य मिला-सीएम, प्रयागराज को आज नई पहचान मिल गई है-CM, प्रयागराज को आज दुनिया जान रही है- सीएम, निषादराज और भगवान राम की मित्रता- सीएम, पहले योजनाओं का लाभ नहीं मिलता था-सीएम, प्रयागराज में लगे महाकुंभ ने तस्वीर बदली-सीएम, इतना बड़ा आयोजन रामभक्त ही कर सकते हैं-CM, महाकुंभ में जो आया अभिभूत होकर गया-सीएम, 66 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु महाकुंभ आए- सीएम , सम्मान और पहचान से बढ़कर कुछ नहीं- सीएम, पिछली सरकारें माफिया विकसित कर रही थीं-सीएम, आज प्रयागराज भव्य शहर बन चुका है- सीएम, इसीलिए प्रयाग नाम सार्थक हुआ है- सीएम योगी
➡लखनऊ – जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी संभालेंगी आरती रावत, आरती रावत को शासन ने बहाल कर दिया , कोर्ट के आदेश पर शासन ने प्रशासन को जारी किया पत्र, वित्तीय अनियमितताओं के आरोप पर हुई थी कार्रवाई, भ्रष्टाचार के आरोपों के चलते पद से निलंबित की गई थीं
➡कानपुर – पत्नी से परेशान होकर पति ने आत्महत्या की, कैंची, पेचकस से खुद पर वार कर घायल किया, अस्पताल में इलाज के दौरान घायल पति की मौत, पत्नी से अक्सर हो रहे विवाद से परेशान होकर दी जान, घर में पड़ा खून देखकर मृतक की भाभी हुई बेहोश, युवक की मौत पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, पिता ने बहू, ससुराल पर लगाए प्रताड़ना के आरोप, हनुमंत विहार थानाक्षेत्र के अर्रा इलाके की घटना
➡बांदा – बहुचर्चित रेप कांड से जुड़ा मामला, चौथे आरोपी ने किया आत्म समर्पण, न्यायालय के समक्ष किया आत्म समर्पण , न्यायालय ने पुलिस अभिरक्षा में भेजा जेल, मुख्य साजिशकर्ता समेत सभी आरोपी जा चुके है जेल, बहुचर्चित रेप कांड के चारों आरोपी कानून की गिरफ्त में , शहर कोतवाली क्षेत्र का मामला
➡मिर्जापुर – शराब की दुकान को लेकर महिलाओं ने किया विरोध, मंदिर के पास होने को लेकर किया गया विरोध-प्रदर्शन, 2 वर्षों से उसी स्थान पर हो रहा दुकान संचालन, नए आवंटन होने के बाद से महिलाओं ने विरोध , दुकान को यहां से हटाया जाए-प्रदर्शनकारी महिलाए, देहात कोतवाली क्षेत्र के अर्जुनपुर का मामला
➡अल्मोड़ा-पुलिस का स्मैक तस्करों के खिलाफ अभियान जारी, पुलिस, एसओजी टीम ने 1 स्मैक तस्कर को पकड़, तस्कर के पास से 13.10 ग्राम स्मैक हुई बरामद, ₹3.93 लाख आंकी गई बरामद स्मैक की कीमत, एनडीपीएस एक्ट के तहत पुलिस ने दर्ज किया केस, पुलिस अभियुक्त का पुराना रिकॉर्ड खंगालने में जुटी, अल्मोड़ा जनपद के लोधिया बैरियर पर की गिरफ्तारी
➡हाथरस-हरि आइस एंड कोल्ड स्टोरेज में अग्निकांड का मामला, 50 घंटे से ज्यादा लगी आग को बुझा पाई टीम, आग बुझाने में लगी 10 जिले की दमकल की टीम, कोल्ड स्टोरेज में आग से करोड़ों के नुकसान की आशंका, किसानों के लगभग 40 लाख के आलुओँ के नुकसान की आशंका, SDRF, फायर ब्रिगेड किराने का सामान, आलु निकालने में जुटे, टीम कोल्ड स्टोर की बिल्डिंग को तोड़ाकर आग बुझाने में जुटी, मिर्च चेंबर में आग से मिर्च की गंध से नहीं मिल रही कामयाबी, 50 घंटे ज्यादा समय से 10 जिलों की फायर ब्रिगेड, SDRF जुटी , कोतवाली सासनी क्षेत्र में हरि आइस एंड कोल्ड स्टोरेज आग
➡हरदोई-जमीनी विवाद में दबंगों ने युवक पर किया जानलेवा हमला, फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर युवक को किया गंभीर घायल, डॉक्टरों ने घायल युवक को किया हायर सेंटर रेफर, शाहाबाद कोतवाली के खेड़ा बीबीजेई मोहल्ले का मामला
➡मेरठ -किसान संगठन का विकास प्राधिकरण पर प्रदर्शन , शहर की अवैध कॉलोनियों के खिलाफ एक्शन की मांग , अवैध कॉलोनियों को संरक्षण देकर बायर्स से उगाही, जेपी ग्रुप पर अवैध कॉलोनी विस्तारीकरण का आरोप, प्राधिकरण के सचिव को किसान नेताओं ने सौंपा ज्ञापन, किसान नेता पवन गुर्जर कार्यकर्ताओं संग दे रहे धरना
➡बुलंदशहर-वक्फ बिल को लेकर गुलाम नबी आजाद का बयान, गुलाम नबी आजाद ने कहा- बिल तो पास हो गया, अब मजबूती के साथ लागू होना चाहिए- गुलाम नबी, जमीनों को बचाने के लिए यह बहुत जरूरी था- गुलाम नबी, सड़कों पर नमाज पढ़ने के सवाल पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘आबादी बढ़ रही, इसका मतलब यह नहीं सड़कों पर नमाज पढ़ें’
➡सुल्तानपुर-राहुल गांधी के मानहानि के मामले में सुनवाई टली, अब 15 अप्रैल को होगी मामले की सुनवाई, गवाह के पेश न होने के चलते टली सुनवाई, अधिवक्ता के जरिए मांगा गया समय, गृहमंत्री पर टिप्पणी करने के मामले में दर्ज है केस, बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने दर्ज करवाया था केस, दीवानी के एमपी/एमएलए कोर्ट में चल रहा केस
➡बहराइच -अनियंत्रित होकर पलटी ट्रैक्टर ट्रॉली, ट्रैक्टर ट्रॉली पर सवार थे 35 से 40 लोग, एक ही परिवार के बताए जा रहे सभी यात्री, ट्रॉली सवार एक व्यक्ति की मौत, 7 लोग गंभीर घायल, पुलिस न मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, रोक के बावजूद ट्रैक्टर ट्रॉली से फर्राटा भर रहे लोग, बहराइच के दरगाह थाना क्षेत्र के परसौरा के पास हादसा
➡उत्तरकाशी-यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि घोषित, 30 अप्रैल को खुलेंगे मां यमुनोत्री धाम के कपाट, अक्षय तिथि के उपलक्ष पर 11.55 बजे खुलेंगे कपाट , यमुनोत्री पुरोहितों ने यमुना जयंती पर की घोषणा
➡अलीगढ-स्कॉर्पियो और तिर्री की टक्कर से जुड़ा मामला, हादसे में मौके पर हुई एक युवक की मौत, पुलिस ने पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, दूसरे व्यक्ति ने अलीगढ़ ले जाते समय रास्ते में थोड़ा दम, महिला को नाजुक हालत में अलीगढ़ रेफर, खैर कोतवाली क्षेत्र के नोहझील बाजना रोड का मामला
➡गाजियाबाद – राज बाग कॉलोनी स्थित ट्रांसपोर्ट में लगी आग, वृंदावन गार्डन के पास ट्रांसपोर्ट के गोदाम में आग, भीषण आग की चपेट में कई ट्रक भी आए, मौके पर नहीं पहुंची दमकल की गाड़ियां, आधे घंटे पहले दी थी फायर ब्रिगेड को सूचना, साहिबाबाद की राज बाग कॉलोनी की घटना
➡दिल्ली – सपा के कौशांबी सांसद पुष्पेंद्र सरोज का बयान, वक्फ बिल में गैर मुस्लिमों का रहना बड़ा मुद्दा है-सरोज, जो जिस धर्म का है उसका रहना ही जरूरी है-सरोज, सरकार ने ढोंग किया,कि हमने सबकी सुनी है-सरोज, विपक्षी पार्टियों को दरकिनार किया गया- सरोज, सपा आगे इसके खिलाफ लड़ाई लड़ती रहेगी-सरोज, सरकार के पास एक मुस्लिम सांसद नहीं है-सरोज
➡दिल्ली – लोकसभा में सपा सांसद धर्मेंद्र यादव का बयान, दलितों के खिलाफ उत्पीड़न बढ़ रहा है- धर्मेंद्र यादव, यूपी में सबसे ज्यादा कस्टोडियल डेथ-धर्मेंद्र यादव, यूपी में पुलिस न्यायालय से ऊपर हो गई है-धर्मेंद्र, आजमगढ़ में दलित युवक की थाने में हत्या-धर्मेंद्र, 3 दिन से पुलिस ने कस्टडी में ले रखा था-धर्मेंद्र
➡हरिद्वार – बाबा आश्रम में कब्जे को लेकर गुटों में हुई भिड़ंत, संत पर हमला करने तस्वीर CCTV में हुई कैद , करोड़ों की संपत्ति पर कब्जा करने के लिए हुई लड़ाई, बाउंसरों ने संत स्वामी कर्ण गिरी पर किया हमला, पायलट बाबा के निधन के बाद उत्तराधिकार की जंग तेज , कनखल स्थित पायलट बाबा आश्रम का मामला
———————————————————————————-