
गुलशन साहू की रिपोर्ट –
रायपुर – योग सभी के लिये है और यह सभी को जोड़ने का काम करता है। संगठन में काम करते हुये सदैव मैंने लोगों को जोड़ने का कार्य किया है और आज मुझे योग आयोग के माध्यम से सभी को जोड़ने की बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। प्रकृति में अनेक महत्वपूर्ण संपदायें उपलब्ध हैं , परंतु इनमें सर्वश्रेष्ठ मानव संपदा है। मुख्यमंत्री ने मुझे मानव संपदा को स्वस्थ रखने का जिम्मा सौंपा है और इसे पूरा करने के लिये योग को जन-जन तक पहुंचाना हमारा लक्ष्य है।
उक्त बातें योग आयोग के नवनियुक्त अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने अपने शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कही। उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री नियमित योग करते हैं , उनकी ऊर्जा और कार्यक्षमता से आज सारी दुनियाँ वाकिफ है। उन्होंने योग की विश्वव्यापी लोकप्रियता और प्रासंगिकता पर भी अपने विचार साझा किये।
योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करें – सीएम साय
इस शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने योग आयोग के नव-नियुक्त अध्यक्ष सिन्हा को शुभकामनायें देते हुये कहा कि सिन्हा को छत्तीसगढ़ को जोड़ने और स्वस्थ रखने की बड़ी जिम्मेदारी मिली है। जनसेवा को समर्पित उनका सामाजिक जीवन और सांगठनिक दायित्वों के लंबे अनुभव का लाभ योग आयोग के साथ ही प्रदेशवासियों को भी मिलेगा। वर्ष 2017 में स्थापित योग आयोग की अब तक की यात्रा शानदार रही है और सिन्हा के नेतृत्व में यह नये कीर्तिमान स्थापित करेगी। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि भारत में योग ऋषि-मुनियों की देन है और वे इस सुंदर परंपरा के संवाहक भी हैं। योग शारीरिक , मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है और इसका अर्थ है जुड़ना या एकजुट होना , जो शरीर और चेतना के मिलन का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से ही योग रूपी इस चेतना का विश्व भर में विस्तार हुआ और संयुक्त राष्ट्र संघ ने 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाने को मान्यता दी। सीएम साय ने कहा कि योग आत्मा , मन और शरीर को संतुलित करने का सबसे बड़ा माध्यम है , योग विश्व भर में विभिन्न रूपों में प्रचलित है और इसकी लोकप्रियता निरंतर बढ़ रही है। हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योग को विश्वपटल पर स्थापित किया और आज पूरी दुनियाँ भारत की इस प्राचीन विधा को अपनाकर आरोग्य की प्राप्ति कर रही है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सभी से अपील करते हुये कहा कि हमें स्वस्थ तन-मन के लिये योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिये और भावी पीढ़ी को योग से जोड़कर इसका महत्व समझाना चाहिये। बताते चलें कि सीएम साय की उपस्थिति में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ राजधानी रायपुर के दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित गरिमामयी समारोह में अध्यक्ष रूपनारायण सिन्हा ने आज शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने संतों का अभिवादन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े , राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा , पूर्व राज्यपाल रमेश बैस , विधायक गुरु खुशवंत साहेब , विधायक मोतीलाल साहू , विधायक संपत अग्रवाल , विधायक अनुज शर्मा , महामंडलेश्वर हरिहरानंद महाराज , समाज कल्याण विभाग के सचिव भुवनेश यादव , संचालक समाज कल्याण श्रीमती रोक्तिमा यादव सहित पूजनीय संत समाज , योग आचार्य और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.