
नरवाई बचाओ खाद बनाओ अभियान चलाकर किसानों को जागरूक करने के निर्देश
कसरावद एसडीएम श्री सत्येन्द्र बैरवा ने क्षेत्र के सभी पटवारियों एवं कृषि विभाग के मैदानी अमले की संयुक्त बैठक लेकर उन्हें खेतों में नरवाई जलाने पर सख्ती से रोक लगाने के निर्देश दिए हैं।
बैठक में बताया गया कि भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के अंतर्गत कलेक्टर द्वारा संपूर्ण खरगोन जिले में पर्यावरण सुरक्षा एवं आम जन व जीव जंतुओं की सुरक्षा के लिए फसलों विशेषतः गेहूं, मक्का, चना आदि के अवशेष (नरवाई) खेतों में जलाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसका उल्लंघन करने पर दोषी व्यक्ति की विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करने के साथ ही जुर्माना भी लगाया जाएगा। अतः सभी पटवारी और ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अपने क्षेत्र में नरवाई जलाने की घटना न होने दें और किसानों के बीच नरवाई बचाओ खाद बनाओ अभियान चलाकर उन्हें नरवाई जलाने से होने वाले नुकसानों से अवगत कराएं।