
अमेरिका में अवैध शरणार्थियों के खिलाफ सख्त रवैया अपनाने के बाद, अब राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नजर यूरोप पर है। उन्होंने यूरोपीय देशों को अप्रवासन रोकने की सलाह दी है और इसे “भयानक आक्रमण” बताया है।
स्कॉटलैंड के एयर फोर्स स्टेशन पर मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने साफ शब्दों में कहा,
“आपको यह भयानक आक्रमण रोकने की सख्त जरूरत है।”
ट्रंप का यह बयान यूरोप में बढ़ते प्रवासी संकट और सीमाओं पर लगातार दबाव के बीच सामने आया है। उन्होंने संकेत दिया कि अगर यूरोपीय देश जल्द कदम नहीं उठाते, तो उन्हें इसके गंभीर सामाजिक और राजनीतिक परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।