
ठीक 24 साल पहले आज ही के दिन, यानी 25 जुलाई 2001 को जब फूलन देवी की हत्या हुई, उस समय वो महज 37 साल की थीं. इतनी अल्प आयु में ही उन्होंने इतना कुछ देख लिया था कि एक बारगी के लिए तो सहसा भरोसा नहीं होता है कि किसी की जिंदगी इतनी नाटकीयता से भरी भी हो सकती है. उनके जीवन की पूरी दास्तान किसी एक फिल्मी कहानी से कम नहीं थी और इसीलिए उन पर फिल्म (बैंडिट क्वीन) भी बनी, वह विवादों में भी आई और सुपरहिट भी हुई.
: पूर्व दस्यु सुंदरी फूलन देवी की 24 साल पहले आज ही के दिन यानी 25 जुलाई 2001 को हत्या कर दी गई थी. साल 1981 के ‘बेहमई हत्याकांड’ से न केवल वो खुद सुर्खियों में आई थीं, बल्कि उनके शारीरिक शोषण की भयावह कहानी भी… ऐसी कहानी जो आज भी उनके प्रति सहानुभूति पैदा कर देती है.