गंगरार में आज पंकज बडगुजर उपखण्ड अधिकारी गंगरार मय टीम पुष्पेन्द्र सिंह राजावत तहसीलदार गंगरार, महेश कुमार शर्मा कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गंगरार द्वारा उपखण्ड क्षेत्र गंगरार में संचालित संस्कृत प्राथमिक विद्यालय के भवन जजर्र अवस्था मे होने के साथ राजकीय विद्यालय सेमलिया, खूंटिया, मेडीखेड़ा, मानसिंह जी का खेड़ा के विद्यालय भवनों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरिक्षण एवं भौतिक स्थिति का जायजा लिया गया। विद्यालय भवन सेमलिया में तीन कक्षा कक्ष मय बरामदा में मरम्मत की आवश्यकता है। विद्यालय भवन मेडीखेड़ा को पूरा विद्यालय भवन जर्जर अवस्था में पाया गया। जिस हेतु मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को तुरन्त कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही एमडीएम राशन स्टॉक, आज के भोजन, साफ-सफाई, शौचालय आदि की साफ-सफाई को निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान राउप्रावि सेमलिया में पोषाहार की सामग्री व्यवस्थित नहीं रखी हुई थी। निर्धारित स्थान पर नहीं रखकर कक्षा-कक्ष में रखा पाया गया एवं आज बने हुए पोषाहार की गुणवत्ता निर्धारित मापदंडानुसार नहीं पाई गई। साफ-सफाई का अभाव पाया गया पोषाहार के बर्तन गन्दे पायें गए।

2,502 Less than a minute