
नई दिल्ली | 26 जुलाई 2025
दक्षिणी दिल्ली के बदरपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। मृतक की उम्र करीब 25 साल बताई जा रही है और वह फरीदाबाद का रहने वाला था।
पुलिस के अनुसार, शुरुआती जांच में यह आशंका जताई गई है कि युवक की हत्या लूटपाट का विरोध करने पर की गई। हमलावरों ने उसके शरीर पर कई वार किए, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
फिलहाल पुलिस मृतक की पहचान और हत्या के कारणों की गहन जांच कर रही है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और चश्मदीदों से पूछताछ जारी है।
इलाके में भय का माहौल है, वहीं स्थानीय लोगों ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग की है।