A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेमध्यप्रदेशसागर

लोहगढिया समाज के परिवारों को खाद्य मंत्री राजपूत ने तिरपाल वितरण किया

सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी -8225072664- बारिश का मौसम जहां कुछ लोगों के लिए राहत और खुशी लेकर आता है, वहीं गरीब और कच्चे मकानों में रहने वाले परिवारों के लिए यह मुसीबत का सबब भी बन जाता है। टपकते घर और झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों की परेशानियों को समझते हुए खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने ब्लाक के बेरखेड़ी गांव के लोहगड़िया मोहल्ले में जरूरतमंदों को तिरपाल बांटकर उनका दुख-दर्द साझा किया। लोहगढ़िया समाज के लोगों को बारिश से बचाव के लिए यह मदद दी गई। इस दौरान मंत्री राजपूत ने बताया कि लोहगढ़िया समाज का हमारे इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान है। आपके बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने ने 100 से अधिक लोहगढ़िया परिवारों के लिए बरसात के मौसम को देखते हुए तिरपाल वितरित की। मंत्री राजपूत ने इस दौरान कहा कि सुरखी विधानसभा मेरा परिवार है और हर नागरिक उस परिवार का सदस्य है। चाहे कितनी भी व्यस्तता हो, आपकी हर छोटी-बड़ी परेशानी में आपके साथ हूं। आपकी जरूरतों को पूरा करने और समस्याओं के समाधान के लिए मैं हमेशा तत्पर रहूंगा। मंत्री राजपूत ने कहा कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र के हर गांव, कस्बा, टोला में आप लोगों के लिए शहरों जैसी व्यवस्थाएं की जा रही हैं ।सुरखी विधानसभा क्षेत्र के लगभग सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पक्की सड़के बन चुकी हैं, नल जल योजना के माध्यम से घर-घर शुद्ध पेयजल पहुंच रहा है । हमारा संकल्प है कि सुरखी विधानसभा क्षेत्र को विकास की बुलंदियों तक ले जाएंगे और इसके लिए लगातार विकास कार्य विधानसभा क्षेत्र में चल रहे हैं। इस अवसर पर मंत्री राजपूत ने क्षेत्र वासियों को बिजली की समस्या से मुक्त करने के लिए नया ट्रांसफार्मर रखवाने की बात कही। मंत्री श्री राजपूत का सभी लोहगढ़िया समाज के लोगों ने स्वागत अभिनंदन करते हुए धन्यवाद प्रेषित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!