A2Z सभी खबर सभी जिले कीTechnologyअन्य खबरेझारखंड

पिपरवार के बिलारी गांव मे तेज रफ्तार कोल वाहन की चपेट मे आने से मवेशी की हुई मौत।।

पिपरवार के बिलारी गांव मे तेज रफ्तार कोल वाहन की चपेट मे आने से मवेशी की हुई मौत।।

संवाददाता/राशीद अंसारी खलारी

 खलारी। बिलारी शिव मन्दिर के समीप शनिवार की सुबह तेज रफ्तार कोल वाहन की चपेट मे आने से एक मवेशी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पाकर सैकड़ो की संख्या में लोगों की भीड़ वहां जमा हो गई। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजा की मांग को लेकर पिपरवार-टंडवा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया।सड़क जाम होने के बाद सड़क के दोनो ओर कोल वाहनो की लम्बी कतार लग गई।उक्त मवेशी बिलारी गावं निवासी नरेश महतो का बताया गया है।इस संबंध मे स्थानीय ग्रामीणो ने बताया कि घनी आबादी वाले क्षेत्र से काफी तेज रफ्तार से कोल वाहनो का परिचालन होता है, जिसके कारण इंसान के अलावा जानवार भी मौत के गाल मे समा रहे है।ग्रामीणो ने बताया कि कोल वाहन की चपेट मे आने से अभी तक कई सड़क दुर्धटना हो चुकी है और कई आम जनता के अलावा जानवरो की मौत हो चुकी है।स्थानीय ग्रामीणो के द्वारा घनी आबादी वाले क्षेत्र से कोल वाहनो का परिचालन बन्द कराने की मांग को लेकर प्रखण्ड स्तर से लेकर जिला स्तर तक अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत भी कर दिया गया है,लेकिन अभी तक इस पर कोई पहल नहीं की गई है और दिन प्रतिदिन दुर्घटना बढ़ती जा रही है।ग्रामीणो ने चेतावनी दी है कि यदि यही हर रहा तो आने वाले दिनों में ग्रामीण स्वयं सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे और कोल वाहनों का परिचालन बंद कराने का काम करेंगे। इधर सड़क जाम की सूचना पाकर स्थानीय पिपरवार पुलिस और ट्रांसपोर्टिंग कंपनियों के प्रतिनिधि मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता किया और समझा बूझाकर ग्रामीणों को शांत कराया,इसके बाद ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम को हटाया गया।

Back to top button
error: Content is protected !!