
कोटद्वार/26 जुलाई, 2025:
जनपद मुख्यालय पौड़ी सहित कोटद्वार में कारगिल विजय दिवस की 26वीं वर्षगांठ शौर्य दिवस के रूप में मनायी गयी। नगर निगम प्रेक्षागृह कोटद्वार में आयोजित आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधानसभा अध्यक्ष रितु खंडूड़ी भूषण तथा विशिष्ट अतिथि गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर के कमांडेंट विनोद सिंह नेगी (वी.एस.एम.) ने प्रतिभाग किया।
शौर्य दिवस के अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति के नारों के साथ नगर में प्रभात फेरी निकाली। इसके पश्चात प्रेक्षागृह में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पूर्व सैनिकों, वीर नारियों तथा शहीद आश्रितों ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शहीदों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गयी और शहीद परिवारों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्रीमती रितु खंडूड़ी भूषण ने अपने संबोधन में कहा कि “कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों की वीरता और बलिदान को देश कभी नहीं भूल सकता। यह दिवस हमें एकजुट होकर देश सेवा के संकल्प को दोहराने का अवसर देता है।” कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों का मंचन कर सभी को भावविभोर कर दिया।
जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी लैंसडौन लैफ्टिनेंट कर्नल (रि.) वीरेंद्र प्रसाद भट्ट, विशिष्ट अतिथि एवं अन्य वक्ताओं ने भी कारगिल युद्ध के दौरान सैनिकों के अदम्य साहस, शौर्य और बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक अधिकारी महेंद्र सिंह रावत, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय का समस्त स्टाफ, पूर्व सूबेदार मेजर भारत भूषण बलूनी, भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद के स्टेट वाईस प्रेसिडेंट उत्तराखंड अतुल मैसी , विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
Atul Massey
एडिटर: वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़/ समृद्ध भारत अखबार
State Vice President of Uttarakhand (भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद)